सांसद मीणा द्वारा उठाये गए जयपुर के गणपति प्लाजा प्राइवेट लॉकर मामले में ED हुई एंट्री

kirodi lal meena
kirodi lal meena

राजस्थान सांसद किरोड़ीलाल मीणा द्वारा उठाये गए गणपति प्लाजा प्राइवेट लॉकर मामले में ईडी की हुई एंट्री, गणपति प्लाजा के प्राइवेट लॉकर्स मामले को लेकर लगातार बढ़ रहा कार्रवाई का दायरा, आज पहले सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ मीडिया, फिर पुलिस, उसके बाद इनकम टैक्स और अब ईडी की टीम भी पहुँची लॉकर्स खंगालने, सांसद किरोड़ी लाल मीणा से ईडी की टीम ने की मिलकर बात, इसके बाद लॉकर मैनेजर से भी की ईडी की टीम ने की पूछताछ, यहां बताए जा रहे हैं तकरीबन 1100 लॉकर्स, कुछ लॉकर्स के खोले जाने की भी मिली है सूचना, खोले जाने पर लॉकर्स के खाली मिलने की मिल रही है सूचना, किरोड़ी लाल मीणा का दावा, 100 लॉकर्स में कालेधन का किया है दावा, DOIT के एक अधिकारी का भी यहां बताया जा रहा है लॉकर

Google search engine

Leave a Reply