Breaking News: अवैध खनन मामले को लेकर झारखंड की सियासत गर्म, सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिले प्रवर्तन निदेशालय के समन को लेकर सियासी बयानबाजी जारी, इसी कड़ी में बुधवार को सीएम सोरेन एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, सोरेन ने कहा- ‘यह प्रदेश की जनता को तय करना है कि षड्यंत्रकारी यहां शासन करेंगे या आदिवासी, वे हमें उखाड़ फेंकने के कर रहे हैं लगातार प्रयास, यह जानते हुए कि अगर मैं 5 साल रहा तो आदिवासियों को इतना मजबूत कर दूंगा कि बाहर से आने वालों को कर दिया जाएगा बाहर, आप मेरे साथ खड़े हैं तो मैं उन सभी को एक-एक करके देख लूंगा, ईडी ने एक साजिश के तहत मुझे समन किया है जारी, यदि मैंने अपराध किया है तो पूछताछ के वास्ते समन भेजने के बजाय आओ और मुझे करो गिरफ्तार, मैं न डरा हुआ हूं और न हीं चिंतिंत, बल्कि मैं मजबूत बनकर उभर रहा हूं, यदि झारखंड के लोग चाह लें तो विरोधियों को छिपने की भी नहीं मिलेगी जगह’