लगातार डुलमुल अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पर विपक्ष के वार मोदी सरकार पर कम नहीं हो रहे. वे आज भी उतने ही तीखे और कटाक्ष भरे हैं जितने पहले थे. केंद्र सरकार प्रयास भी कर रही है लेकिन इकोनॉमी है कि हाथ से मख्खन की तरह फिसलती जा रही है. इसी बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सोशल मीडिया (ट्विटर) पर फॉलोअर्स की संख्या 50 मिलियन के पार पहुंच गई है. इसी बात पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने जमकर पीएम मोदी पर धावा बोला है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की हेडलाइन मैनेज करने से आर्थिक सुधार नहीं होता.
मगर भाजपा सरकार इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही। आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में ये मंदी ‘स्पीड ब्रेकर’ है, इसको सुधारे बिना सब रंग-रोगन बेकार है। #मंदीकीमार
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 18, 2019
अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मगर भाजपा सरकार इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही. आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में ये मंदी ‘स्पीड ब्रेकर’ है, इसको सुधारे बिना सब रंग-रोगन बेकार है’
अब उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट आने शुरू हो गए हैं. एक यूजर ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की फोटो शेयर करते हुए कमेंट किया है, ‘ताले ले लो ताले. अपनी कंपनी, काम धंधों और फैक्ट्रियों पर लगाने के लिए ताले…’
मित्रोंन…. ताले ले लो.. ताले !!
कंपनी में लगाने वाले ताले..
फैक्ट्री पे लगाने वाले ताले..
काम-धंधे पे लगाने वाले ताले !!
pic.twitter.com/wsXIxBUkDd— (@ABBUKHARISP) September 18, 2019
एक यूजर ने लिखा है कि मोदीजी के प्रिय बड़बोले प्रवक्ता को यह तक नहीं मालूम कि 5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं’
मोदी जी के प्रिय बड़बोले प्रवक्ता को यह तक नहीं मालूम,
5 ट्रिलियन में कितने जीरो?
मोदीजी, उनके मंत्री-संत्री, भाजपा नेता जनताको ठगने रोज जुमला फेकते भारत की अर्थ व्यवस्था 5 ट्रिलियन रूपये की होगी?
करना-धरना कुछ नहीं?
पर केवल अनाप-शनाप बोलकर मीडिया सुर्खियों में रहना?— ved prakash vidrohi (@vpvidrohi) September 18, 2019
वहीं एक अन्य यूजर ने सुझाया है कि भारत सरकार को कोयले से चलने वाले रेल इंजन फिर से चालू कर देना चाहिए ताकि लाखों लोगों को तुरंत रोजगार मिलेगा’
अर्थशास्त्री:-भारत सरकार को चाहिए की कोयले से चलने वाले रेल इंजन फिर से चालू किये जाए इससे लाखों लोगों को तुरंत रोजगार मिलेगा.
@PiyushGoyal@The_NehaJoshi @Shubhrastha @Payal_Rohatgi @AskAnshul @rishibagree @sambitswaraj @abbas_nighat @rohit_chahal @Shivani12510217 @DrGeetaBhatt— SAURABHJohn001 (@John001Saurabh) September 18, 2019
कुछ यूजर्स ने न्यूज पेपर की कटिंग लगाकर मोदी सरकार की कमियों को गिनाया है.
— ❤️विकिता चौधरी❤️IFB (@VIKASHK98936087) September 18, 2019
— Ravi Sisodiya (@RaviSis48297494) September 18, 2019
— मोनिका शर्मा (@MonikaBhardwa) September 18, 2019
— ❤️विकिता चौधरी❤️IFB (@VIKASHK98936087) September 18, 2019
— Shilpa Shinde (@ShilpaShindeinc) September 18, 2019
— Raja Hindustani (@Rajahindustanie) September 18, 2019