पॉलिटॉक्स ब्यूरो.राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट उपेन यादव का अनशन तुड़वाने पहुंचे और जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. उपेन ने राजस्थान सरकार के रोजगार न मोहैया कराने को लेकर सात दिन से अनशन किया हुआ था. सचिन पायलट ने इस मौके पर कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते देशभर में आर्थिक संकट आया हुआ है लेकिन राज्य सरकार का लक्ष्य प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार देने और बैकलॉक भरने का है. उन्होंने ये भी कहा कि उपेन पटेल ने जिस समस्या की ओर सरकार का ध्या आकर्षित किया है, उस पर अमल किया जाएगा. इस दौरान उनके साथ परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी मौजूद रहे.