PoliTalks.News/Rajasthan/MP. राजस्थान में बीते कुछ दिनों से चल रहा सियासी खेल अब और दिलचस्प हो चुका है. मंगलवार को कांग्रेस आलकमान ने सचिन पायलट को डिप्टी सीएम व पीसीसी चीफ और रमेश मीणा एवं विश्वेंद्र सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया. शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को नया पीसीसी चीफ नियुक्त कर दिया गया है. वहीं मुकेश भाकर को बर्खास्त कर गणेश घोघरा को युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बागियों पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. लेकिन अब राजस्थान की राजनीतिक की गूंज मध्यप्रदेश में गूंजने लगी है. यहां तक की बीजेपी ने कांग्रेस को इस मुद्दे पर घेरना शुरु कर दिया है.
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया. पवैया ने सोनिया गांधी को पार्टी की राजमाता और कांग्रेस को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बताते हुए शटरडाउन करने की बात कही. पवैया ने कहा ‘हे कांग्रेस की राजमाता! अपने कुनबे को संभालिए ना! आखिर आपकी रूठी हुई राजनीतिक संतानों को हम अपनों के हिस्से का कितना प्यार लुटाते रहेंगे? यदि नहीं संभलता तो किसी दिवालिया फर्म की तरह कांग्रेस प्राइवेट लिमिटेड का शटरडाउन क्यों नहीं कर देतीं? आप और देश दोनों ही सुकून में रहेंगे.’
हे काँग्रेस की राजमाता !
अपने कुनबे को सम्हालिये ना !
आखिर आपकी रूठी हुई राजनीतिक संतानो को हम अपनो के हिस्से का कितना प्यार लुटाते रहेंगे ?
यदि नहीं सम्हलता तो किसी दिवालिया फर्म की तरह कांग्रेस प्रायवेट लि. का शटर डाउन क्यों नहीं कर देतीं ?
आप और देश दोनो ही शुकून में रहेंगे. pic.twitter.com/uPaxciaWL6— jai bhan singh pawaiya (@PawaiyaJai) July 14, 2020
यह भी पढ़ें: सचिन पायलट के हाथ में कुछ भी नहीं, पूरी व्यवस्था है बीजेपी की, भाजपा ने ही किया गुमराह: गहलोत
इस ट्वीट के जरिए पवैया ने अपनी ही पार्टी पर भी निशाना साधा है. दरअसल पवैया सहित अन्य बीजेपी नेता सिंधिया समर्थक विधायकों के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने और उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने से नाराज चल रहे हैं. ट्वीट के माध्यम से बीजेपी नेता ने पार्टी पर भी इशारो इशारो में निशाना साधा है.
इधर, बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस द्वारा लंबे समय तक सचिन पायलट की उपेक्षा को लेकर शोक जताया है. ट्वीट करते हुए सिंधिया ने कहा, ‘पुराने साथी सचिन पायलट को लेकर दुखी हूं उनकी उपेक्षा दिखाती है कि कांग्रेस में प्रतिभा और क्षमता को कभी क्रेडिट नहीं दिया जाता है.’
Sad to see my erstwhile colleague, @SachinPilot too, being sidelined and persecuted by Rajasthan CM, @ashokgehlot51 . Shows that talent and capability find little credence in the @INCIndia .
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 12, 2020
वहीं मप्र की पूर्व सीएम और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस बहुत अभागी पार्टी है जिसने ऐसे हीरे को गंवा दिया. सचिन का इतना अपमान किया. उमा भारती ने कहा कि पढ़े-लिखे मेहनत करने वाले कांग्रेस के युवा लोग हैं, वो चाहते हैं कि ये उनके गुलामों की तरह रहें, लेकिन ये नहीं रहेंगे. बीजेपी नेता ने कहा कि सिंधिया और पायलट राष्ट्रवादी परिवार से जुड़े हैं, इसलिए ये स्थिति बनी. दोनों मेरे भतीजे हैं और कांग्रेस को इन्हें अपने सिर-माथे पर बिठाना चाहिए था लेकिन लेकिन राहुल गांधी की जलन के कारण इनका कांग्रेस से मोहभंग हो गया है.
यह भी पढ़ें: सचिन बहुत स्वाभिमानी परिवार का बच्चा है- उमा भारती
उमा भारती ने आगे कहा कि कांग्रेस का भविष्य दो भाई-बहनों के हाथ में है. ये ना कोई मेहनत करते हैं, ना कहीं जाते हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता गुलामों की तरह हैं. कांग्रेस के नाश की वजह राहुल गांधी और प्रियंका हैं.
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने राजस्थान के सियासी घटनाक्रम को कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई बताया. महाजन ने कहा कि युवा नेतृत्व की उपेक्षा नहीं होना चाहिए. यह तो संगठन को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने यह सोचना शुरू कर दिया है कि युवाओं को भी अपना नेतृत्व दिखाने का मौका मिलना चाहिए.