लोकसभा में SI भर्ती धरने और RPSC पुनर्गठन मुद्दे की गूंज, सांसद बेनीवाल ने की ये बड़ी मांग

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान, लोकसभा में आज सांसद हनुमान बेनीवाल ने SI भर्ती को रद्द करवाने तथा RPSC के पुनर्गठन की मांग को लेकर दिया जबरदस्त भाषण, वही इसके बारे में जानकारी देते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा- आज लोक सभा के शून्य काल में जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर SI भर्ती को रद्द करवाने तथा RPSC के पुनर्गठन की मांग को लेकर चल रहे धरने की तरफ केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए SI भर्ती को रद्द करवाने व RPSC के पुनर्गठन की मांग की साथ ही पेपर लीक जैसे मामलों में कठोर कानून बनाने व पूर्व में हुए पेपर लीक प्रकरणों की CBI से जांच करवाने की मांग उठाई, देखें सांसद बेनीवाल का भाषण

 

Google search engine