हरियाणा: सीएम खट्टर साइकिल पर तो दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे वोट डालने

हरियाणा में विधानसभा चुनाव समाप्त, 61.62 फीसदी हुई वोटिंग, 24 को आएंगे परिणाम, मुख्यमंत्री Manohar Lal Khattar ..

Manohar Lal Khattar
Manohar Lal Khattar

हरियाणा में विधानसभा चुनाव समाप्त हो गए हैं. परिणाम 24 तारीख को आना है. सोमवार को हुए मतदान के दौरान 61.62 फीसदी वोटिंग हुई. ऐसे में कुछ प्रत्याशी अपने अजीबोगरीब वाहनों पर पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. एक तरफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) साइकिल पर वोट डालने पहुंचे. पीछे पीछे उनके सुरक्षाकर्मी पैदल चल रहे थे. उनके साथ कुछ कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी साइकिल पर ही उनके इर्दगिर्द मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनावों में इन पांच चेहरों का भविष्य दांव पर

सीएम खट्‌टर पहले चंडीगढ़ से शताब्दी एक्सप्रेस में करनाल पहुंचे और फिर साइकल पर सवार हो पोलिंग बूथ की ओर रवाना हुए. मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) पिछली बार ई रिक्शा में वोट डालने पहुंचे थे. बता दें, 2014 में खट्टर ने अपनी जिंदगी का पहला चुनाव लड़ा और जीत दर्ज करते हुए मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हुए. इस बार भी हरियाणा में मोदी लहर पर सवार हैं और भाजपा के सत्ता वापसी करने की गुजाइंश काफी प्रबल है.

दूसरी ओर, जेजेपी चीफ और उचाना कलां से उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला मां और अपनी पत्नी मेघना के साथ टैक्टर में बैठकर मतदान करने पहुंचे. उनकी मां नैना चौटाला बाढ़डा से उम्मीदवार हैं.

वहीं चरखी दादरी हलके की भाजपा उम्मीदवार बबीता फोगाट ने बड़ी बहन गीता और माता-पिता के साथ मतदान केंद्र केंद्र पहुंचकर वोट डाला. भाजपा प्रत्याशी सोनाली फोगाट ने भी आदमपुर में अपने मत का प्रयोग किया. भाजपा के बरौदा सीट से उम्मीदवार और चर्चित पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी पोलिंग बूथ पहुंच मतदान किया.

बड़ी खबर: हरियाणा-महाराष्ट्र के विधानसभा सहित उपचुनाव के 63 प्रत्याशियों की तकदीर ईवीएम में हुई कैद

हरियाणा में मतदाताओं की कुछ संख्या एक करोड़ 82 लाख 82 हजार 570 है. इनमें 97 लाख 741 हजार 543 पुरूष, 85 लाख 7 हजार 775 महिला, 252 थर्ड जेंडर और 724 एनआरआई मतदाता हैं. एक लाख सात हजार 955 सर्विस वोटर्स भी हैं. 3 लाख 82 हजार 446 ऐसे वोटर्स हैं जो पहली बार वोट डालने वाले हैं. मतदाता संख्या की लिहाज से बादशाहपुर सबसे बड़ी विधानसभा है जहां तीन लाख 96 हजार 281 वोटर्स हैं. नारनौल सबसे छोटी विधानसभा है. यहां एक लाख 44 हजार 66 वोटर्स मौजूद है.

Leave a Reply