इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, रोडशो के दौरान आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी पर हुआ पथराव, माथे पर लगी चोट, दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार रात को जगन मोहन रेड्डी पर पत्थर से हुआ हमला, इसमें जगन मोहन हो गए घायल, उनके माथे पर लगी है चोट, वही न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सीएम जगन मोहन ने विजयवाड़ा में मेमंता सिद्धम (हम सब तैयार हैं) निकाली थी बस यात्रा, वे बस के ऊपर से लोगों का कर रहे थे अभिवादन, इसी दौरान उन पर फूलों के साथ फेंका गया पत्थर