Politalks.news/Rajasthan. कोरोना पर चर्चा करते हुए बीजेपी के राजस्थान अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस के लोग भीलवाड़ा माॅडल पर खुश होते हैं. पूरे कोरोना कालखण्ड में दो बातों की खुशी कांग्रेसी जाहिर करते हैं. एक तो भीलवाड़ा माॅडल की और दूसरी आप कहते हो कि प्रधानमंत्री ने हमारी तारीफ की लेकिन कुछ तो खुद भी प्रशंसा करना सीखो. पूनियां ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने तारीफ कर दी तो मुझे लगता है कि इस बात पर आपको भी चिंता करने की जरूरत है कि प्रदेश में कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ, चुनौती कम नहीं हुई, आप सहकारी संघवाद को चुनौती देते हो, लेकिन उसका सम्मान करना भी सीखें.
सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने कहा कि आपने प्रदेश में स्क्रिनिंग की, सैमप्लिंग की, टेंस्टिंग की और कोरोना से उपस्थित तमाम चुनौतियां का अच्छे प्रबन्धन के साथ समाधान करने की दिशा में गंभीरता से काम करने की जरूरत है. पूनियां ने कहा कि हमारी सरकारें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर जितना खर्चा करती है, यह विचार करने की आवश्यकता है कि नीचे तक गांवों के सब-सेन्टर, उनकी पीएचसी, सीएचसी उनको जब तक मजबूत नहीं करेंगे. पूनियां ने कहा कि मुझे लगता है कि हम बहुत बेहतर स्वास्थ्य लोगों को नहीं दे पायेंगे, इसलिए चिकित्सा व्यवस्था को गांव तक मजबूत करने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने कहा कि पूरे कोरोना काल के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने आवास से नहीं निकले. उनके मंत्री विधायकों का अता पता नहीं रहा. पिछले दिनों कांग्रेस सरकार की बाडेबंदी में की गई मौज-मस्ती से पूरा प्रदेश वाकिफ है ही. सतीश पूनियां ने कांग्रेस और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस संकट के अवसर पर आप चर्चा कर रहे थे कोरोना की और कोरोना से उत्पन आर्थिक स्थिति की और उन आर्थिक स्थितियों से उत्पन अवसर की.
यह भी पढ़ें: विपक्ष ने कोरोना से लड़ाई की व्यवस्था का कांग्रेसीकरण करने का लगाया आरोप तो उखड़ गया सत्ता पक्ष
पूनियां ने कहा कि मैं निवेदन करना चाहता हूं कि अभी भी समय है, जो आधारभूत ढ़ांचा जिसकी आप जिक्र करते हो, आप उद्योगों में सिंगल विंडो की बात करते हो, इज ऑफ डूईंग बिजनेस की बात करते हो, मुझे लगता है कि यह समय है कि वोकल फोर लाॅकल के लिए इस अवसर का लाभ उठायें, साथ ही उन श्रमिकों को जो स्किल्ड हैं, उनको कौशल के अनुसार ठीक तरीके से यदि रोजगार की दिशा में ले आयेंगे तो आप राजस्थान का भला कर पायेंगे.
सतीश पूनियां ने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का आपने जो जिक्र ताली, थाली और दीये का किया, मैं यह बताना चाह रहा हूं कि उस 22 मार्च को आप लोगों ने देखा है और आपके बहुत सारे नेताओं के फोटो और वीडियो दिखा दूंगा, क्योंकि वो पूरी लड़ाई से लड़ने की, उसमें ना सियासत थी, ना पार्टी थी, ना दल था, ना जाति थी, ना पंथ था, ना मजहब था. पूरे देश और दुनिया के सामने देश की एकता का वो जश्न मना था, उत्सव मना था, दिवाली मनी थी. आपको तकलीफ थी उसकी, आपको तकलीफ 5 अगस्त की भी थी. लेकिन देश तो 5 अगस्त को जश्न मना रहा था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के उस शुभारम्भ का. उसी समय आप लोग सूर्यगढ़ में पता नहीं क्या-क्या कर रहे थे.