जोधपुर रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. राकेश विश्नोई की मौत का मामला, पिछले 7 दिन से SMS अस्पताल की मोर्चरी के बाहर चल रहा धरना हुआ खत्म, जयपुर में मंत्री जोगाराम पटेल, मंत्री केके बिश्नोई व राकेश के परिजनों के साथ में हुई वार्ता, वार्ता रही सफल, सरकार ने सभी मांगे की मंजूर, धरना प्रदर्शन के दौरान दर्ज किए गए सभी मामले वापिस लेने पर भी बनी सहमति, मंत्री के बिश्नोई की रही अहम भूमिका, मृतक डॉक्टर के परिजनों ने धरना खत्म करने का किया ऐलान, सरकार से हुई वार्ता मे विधायक अभिमन्यु पुनियां और निर्मल चौधरी भी रहे उपस्थित