बीते रोज अलवर में हुई हाईप्रोफाइल शादी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दिग्गज बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के बीच गर्मजोशी से हुई मुलाकात, मुलाकात की फ़ोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर हुई वायरल, लेकिन दूसरे ही दिन एक बार फिर किरोड़ी मीणा ने सीएम गहलोत को लिया आड़े हाथ, भरतपुर में पहलवान पर हुए हमले की घटना और सीएचओ भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर किरोड़ी मीणा ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, गुरुवार सुबह भरतपुर शहर के अटलबंद थाना इलाके में चामड़ माता मंदिर के पास रहने वाला 40 वर्षीय गजेंद्र गुर्जर पर हुआ प्राणघातक हमला, जिम से बाहर निकलते हुए पहलवान गजेंद्र पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाईं और जाते हुए उसके पैर पर गोली भी मार दी, करीब पांच बदमाश एक स्कार्पियो में आये और गजेंद्र पर हमला करके फरार हो गए, इस पर सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा- ‘राजस्थान में जंगलराज की एक और घटना- भरतपुर में जिम से निकल रहे पहलवान को पहले गोली मारी और फिर ताबड़तोड़ बरसाईं लाठियां, अफसोस, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी जिम्मेदारी लेने की बजाय व्यस्त हैं राजनीतिक बयानबाजी में,’ वहीं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित सीएचओ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर आ रही है सामने, दावा किया जा रहा है कि सीएचओ भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षार्थियों के पास पहुंच गया था 3 घंटे पहले ही, अब इस मामले में भी राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- राजस्थान में पेपर लीक बन गई है एक परंपरा, जिसके चलते एक पेपर के बाद दूसरा पेपर हो रहा है लीक, मीणा ने कहा कि इससे भी ज्यादा अफसोस की बात यह है कि अब तो राजस्थान में संविदा पर होने वाली भर्तियों के पेपर भी लीक होना हो गए हैं शुरू, यह बात समझ से परे है कि तमाम कोशिशों के बावजूद किस की छत्रछाया में हो रहे हैं ये पेपर लीक, इस बार जो पेपर संविदा कर्मी पोस्ट के लिए था वह भी लीक हो जाना है शर्मनाक घटना, स्पष्ट प्रमाण होने के बावजूद राजस्थान सरकार अभी तक इस पेपर को निरस्त करने के लिए कर रही है विचार ही, जो छात्रों की आंखों में धूल झोंकने जैसा, किरोड़ी ने राज्य सरकार से सीएचओ परीक्षा को निरस्त कर दोबारा परीक्षा करवाने की मांग की