Politalks.News/Rajasthan. राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने भरतपुर में हुई एक दलित की मौत पर हत्या की आशंका जताते हुए गहलोत सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है. सेवर थाना क्षेत्र के गांव कुम्हां निवासी गौरव जाटव का शुक्रवार शाम खेड़ली मोड से गुजरने के दौरान दुर्घटना में निधन हो गया था. बाद में युवक की कुछ फोटो सामने आई जिसमें युवक के चेहरे और शरीर पर चोटों के निशान दिखाई दे रहे हैं. इस पर डॉ.किरोड़ी ने सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता के तौर पर 20 लाख रुपये की सहायता की मांग की है.
युवक के पिता किस्नो जाटव ने महुआ पुलिस पर अपने बेटे गौरव की हत्या करने की आशंका जताई है. दरअसल, गौरव शुक्रवार शाम खेड़ली मोड से गुजर रहा था जहां दुर्घटना में वह घायल हो गया. पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बताया कि गौरव को महुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन बाद में उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया. शनिवार को दोपहर गौरव की हालत गंभीर होने की वजह से उसे जयपुर रैफर कर दिया, जहां बस्सी के पास युवक की मौत हो गई.
शनिवार शाम परिजन उसे वापिस जिला अस्पताल ले आए. गौरव की मौत की सूचना पर मृतक के अन्य परिजन और गांव के लोग भी बड़ी संख्या में जिला अस्पताल आ गए. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. मृतक के पिता ने भी हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि गौरव ने खुद उन्हें फोन करके सूचना दी है कि उसकी बाइक स्लिप हुई है लेकिन ज्यादा चोट नहीं लगी है. सूचना पर सीओ सिटी सतीश वर्मा एवं मथुरा गेट थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित 112 विधायकों के खिलाफ कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
घटनाक्रम सामने आने के बाद राज्यसभा सांसद ने दलित युवक गौरव जाटव की मौत की जांच की मांग सरकार से की है. डॉ.किरोड़ी ने कहा कि मेरी सरकार से मांग है कि सरकार इस मामले की निष्पक्ष जाचं करावाये. अगर हत्या की गई है तो दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज हो और परिवार के एक सदस्य को नौकरी व 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए.