देखें डॉ किरोडी मीणा का जमीन समाधि सत्याग्रह, किरोडी ने दिया सरकार के विधायक को ये जवाब

पूरी खबर के लिए देखें यह वीडियो

वीडियो खबर:

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा एक बार फिर से आंदोलनरत है. सांसद मीणा के आंदोलन का तरीका इस बार एक दम अनूठा है. दरअसल, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का बाजार दर पर मुआवजा नहीं मिलने से किसान आंदोलन कर रहे हैं. जमीनों के उचित मुआवजे की मांग पर दौसा के लाडलीकाबास गांव में 101 किसान जमीन समाधि सत्याग्रह कर आंदोलन कर रहे है. आंदोलन में पहुंचे दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा मैं भी विपक्ष में होता तो धरने पर बैठ जाता. इस पर सांसद किरोड़ी मीणा ने मुरारी लाल मीणा को सुझाव देते हुए कहा कि आप धरने पर मत बैठो, आप कल विधानसभा में अपने 10-20 साथियों के साथ वेल में चले जाना और जब तक मत हटना जब तक मुख्यमंत्री और मंत्री आश्वासन नहीं दें दे.

बड़ी खबर: विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले हुई हंगामे की शुरुआत, राठौड़ ने की पायलट से माफी की मांग तो कटारिया ने कहा अचानक जागी सरकार

Google search engine