राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी और उनके समर्थकों के नारों ने पकड़ा जोर, सवाई माधोपुर विधायक और मुख्यमंत्री सलाहकार दानिश अबरार को पायलट समर्थकों के विरोध का करना पड़ा सामना, विधायक दानिश अबरार गुरुवार को पहुंचे थे गुर्जर समाज के भगवान देवनारायण वार्षिकोत्सव समारोह में, इस दौरान सचिन पायलट के समर्थकों ने ‘पायलट के गद्दारों को गोली मारो, दानिश अबरार मुर्दाबाद के जमकर लगाए नारे, अपने खिलाफ नारेबाजी के बीच ही दानिश अबरार मंच पर पहुंचे, इसके बाद भी पायलट समर्थक नहीं हुए शांत, मंच पर बैठकर विधायक चुपचाप बैठे रहे, इस घटना के बाद एक बार माहौल बिगड़ गया और गुर्जर समाज के वरिष्ठ लोगों ने मामले को करवाया शांत, अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर हो रहा है वायरल, याद दिला दें सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के विवाद में प्रदेश कांग्रेस बंट गई थी दो खेमों में, विधायक के गहलोत खेमे में होने के कारण पायलट समर्थक है उनके खिलाफ