Breaking News: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर, कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लगातार तीसरे दिन संभाली पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की कमान, अपने हिमाचल प्रवास के तीसरे दिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर के समर्थन में लाहौल स्पीति में किया जनसम्पर्क, इस दौरान सचिन पायलट का स्थानीय लोगों ने किया भव्य स्वागत, पायलट आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, कहा- ‘डबल इंजन की सरकार के इंजन पूरी तरह हो गए हैं फेल, इन इंजन में न तो तेल बचा है और न ही विकास करवाने के लिए बचा है जोर, हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और लाहौल स्पीति से भी कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर भारी मतों से जीत कर पहुंच रहे हैं विधानसभा, भाजपा की सरकार ने लोगों को विकास के नाम पर जनता को किया है गुमराह, वहीं तोहफे के रुप में जनता को दे दी महंगाई, ऐसे में इस बार के विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा की सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता जरूर दिखाएगी और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनाकर रचेगी नया इतिहास, मैं जनता से करता हूं अपील 12 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर के पक्ष में भारी मतदान कर बनाएं उन्हें विजयी’