govind singh dotasara
govind singh dotasara

राजस्थान में बढ़ती गर्मी के बीच गरमाई सियासत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भीषण गर्मी और हीट वेव के प्रबंधन को लेकर भजनलाल सरकार पर फिर साधा निशाना, एक्स पर पोस्ट कर कहा- भीषण गर्मी और हीट वेव के प्रबंधन में पूरी तरह विफल रही भाजपा सरकार अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद मृतकों को मुआवजा देने से बचने के लिए मौत के आंकड़े छिपाने का कर रही है पाप, SMS अस्पताल से है चौंकाने वाली सूचना, जहां हीट वेव से मौत के बाद करीब 40 अज्ञात लोगों के शव हैं मोर्चरी में, हर दिन करीब 20-25 अज्ञात लोगों के शव आ रहे हैं मोर्चरी में, लेकिन सरकार मुआवजा देने से बचने के लिए मौत के अलग-अलग कारण बताकर 3 दिन के भीतर पोस्टमार्टम करके निपटा रही है मामलों को, जबकि अज्ञात शव की शिनाख़्त, पुलिस की कार्रवाई, परिवार को ढूंढने और समाचार पत्र में सूचना प्रकाशित करने की प्रक्रिया में लग जाते हैं करीब 7 दिन, जिसके पश्चात डेड बॉडी को किया जाता है डिस्पोज, ये आंकड़े हैं सिर्फ SMS अस्पताल के, पूरे प्रदेश के हालात है भयावह एवं चिंताजनक, सरकार सिर्फ 5 लोगों की हीट वेव से बता रही है मौत, जबकि सच्चाई ये है कि प्रदेश में भयंकर गर्मी और हीट वेव से मौतों का आंकड़ा है बेहद डरावना

Leave a Reply