रिटायरमेंट की बात अपने दिमाग में मत रखना, मैं कहीं नहीं जा रही हूं- वसुंधरा राजे

vasundhara raje
vasundhara raje

रिटायर होने के बयान पर बोली मैडम राजे, कहा- मैं कहीं नहीं जाने वाली, अभी मैंने किया है नामांकन दाखिल, पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- आप लोग शब्द पकड़ने का करते हैं काम, यह झालावाड़ है हमारा परिवार, इस परिवार में हम एक दूसरे के साथ करते हैं बहुत सारी बातें, जिसका नहीं होता है कोई राजनीतिक कनेक्शन, कल मैं रिटायर होने की बात इसलिए कही थी, दुष्यंत का भाषण सुनकर सभी का रिएक्शन देखकर मुझे हुई थी खुशी, एक मां के रूप में मुझे लगा अच्छा, दोनों का एक दूसरे के साथ था समन्वय, इसीलिए मैंने कहीं वह बात, मैं कहीं नहीं जा रही हूं, मैं अभी नामांकन दाखिल करके ही निकल रही हूं, रिटायरमेंट की बात अपने ध्यान में मत रखना

Google search engine

Leave a Reply