राजस्थान की राजनीति से जुडी खबर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर कसा तंज, भाजपा के नए प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल पर साधा निशाना, आज कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए डोटासरा ने कहा- इतना अपमान मत करो, प्रदेश प्रभारी वरिष्ठ नेता की ले रहे थे हाजिरी, बैठे क्यों नहीं हैं, वे क्यों चले गए?’ राठौड़ साहब जैसे वरिष्ठ नेता, जो थे नेता प्रतिपक्ष, पहले एमपी की टिकट नहीं दी, दो साल वाली राज्यसभा की टिकट मांगी, बेइज्जती करवा के सामने दरी पर घुटने के बल नीचे बैठ जाएं, राजेंद्र राठौड़ कोई छोटा नेता थोड़े है, बीजेपी में बीजेपी के लोगों की नहीं है कद्र, बता दें बीते दिनों जयपुर में आयोजित हुई भाजपा की सदस्यता अभियान की कार्यशाला से राजेंद्र राठौड निकल गए थे जल्दी, इस पर नए प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने बैठक के दौरान ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से की मांगी थी रिपोर्ट