शिकंजे में नहीं फंसना, तो बता दो किसने कितने पैसे खाए, मदन दिलावर का CM गहलोत पर बड़ा हमला

madan dilawar
madan dilawar

विधायक मदन दिलावर ने गहलोत सरकार पर साधा जोरदार निशाना, प्रदेश में हो रही ED की कार्रवाई को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर बोला हमला, मदन दिलावर ने वीडियो बयान जारी कर कहा- राजस्थान में हो गई है ईडी की एंट्री, ईडी ने जांच भी कर दी शुरू, जांच में हो रहा है आश्चर्यजनक खुलासा, उससे घबराकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह रहे हैं ईडी आगे बढ़ेगी तो कांग्रेस आ जाएगी सड़कों पर , गहलोत साहब सड़कों पर आए या गड्ढों में जाए ईडी को कोई फर्क नहीं पड़ता, ईडी स्वतंत्र करेगी जांच, दिलावर ने बड़ा बयान देते हुए आगे कहा-ईडी की कार्रवाई से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के छूट रहे हैं पसीने, अभी भी वक्त है, यदि शिकंजे में नहीं फंसना तो वैसे ही बता दो, बाबूलाल कटारा के माध्यम से आप के नेताओं ने, मंत्रियों ने, सबने खाए हैं कितने करोड़ रूपए, जानकारी में आया है कि नेताओं ने डेढ़ करोड रुपए लेकर बाबूलाल कटारा को आरपीएससी का बनाया है मेंबर, दिलावर ने कहा- मुख्यमंत्री को नानी याद आ जाएगी कि जब ईडी ये भी देखेगी कि राजीव गांधी फाउंडेशन को पेपर की रखवाली किसने दी थी?

Google search engine