भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी ने दिया एसा बयान जिसका वीडियो हो रहा है वायरल, सुल्तानपुर के बल्दीराय में आयोजित एक कार्यक्रम में मैनका गांधी ने दिया अजीबो गरीब बयान, चौपाल को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा- गधे के दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा रखता है सुंदर। एक बहुत मशहूर विदेशी रानी होती थी, ‘क्लियोपैट्रा’ वो गधे के दूध में नहाती थी, दिल्ली में गधे के दूध का साबुन बिक रहा है 500 रुपए में, क्यों नहीं हम लोग बकरे के दूध का साबुन बनाएं, गधे के दूध का साबुन बनाएं, गधे के दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा रखता है सुंदर,आगे मेनका गांधी लोगों से कहती है कि उन्होंने देखा है कि गधे बहुत कम हो रहे हैं, इसके बाद वे सवालिया अंदाज में लोगों से कहती हैं कि कितने दिन हो गए आप लोगों को गधे को देखे हुए, गधे कम हो गए हैं, या ख़त्म हो गए हैं, धोबी का काम भी खत्म हो गया है गधे का, लेकिन लद्दाख में उन्होंने गधों से दूध निकालना शुरू किया और उसके दूध से साबुन बनाया