मालासेरी डूंगरी मंदिर का खुला दानपात्र, PM मोदी के लिफाफे से निकले 21 रुपए

breaking news
breaking news

सोमवार को खोली गई मालासेरी डूंगरी मंदिर की दान पेटी, 8 माह पूर्व भीलवाड़ा दौरे पर आए PM मोदी ने मालासेरी डूंगरी मंदिर की दान पेटी में डाला था लिफाफा, आठ माह से लोगों को पीएम मोदी के लिफाफे को लेकर थी उत्सुकता, भगवान देवनारायण के भक्तों को पीएम मोदी की पाती खुलने का था बेसब्री से इंतजार, दानपात्र में जमा राशि को एक जगह एकत्र किया गया और उसके बाद काम शुरू हुआ गणना का, मंदिर परिसर में रखे दो दानपात्रों को खोला गया, इनमें निकले तीन लिफाफे, इनमें एक लिफाफा था पीएम मोदी का था, PM मोदी द्वारा डाले गए लिफाफे से दान स्वरूप निकले 21 रुपए, ऐसे में अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है यह खबर और वीडियो

Google search engine