‘1947 में दो देश आजाद हुए, एक चांद का चक्कर लगा रहा तो दूसरा चंदे के लिए’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मामले में भारत-पाक की मध्यस्थता करने वाला बयान आज लोकसभा, राज्यसभा के साथ सोशल मीडिया पर भी छाया रहा. देश के दोनों सदनों में आज दिनभर पीएम नरेंद्र मोदी के इस बारे में जवाब दिए जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक ने इस बारे में पीएम मोदी से सवाल पूछा है. लेकिन एक तबका ऐसा भी है जो इस बात को लेकर सकारात्मक है और मोदी के इस फैसले का स्वागत कर रहा है. वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी राष्ट्रपति से ऐसा कोई आग्रह नहीं करने की बात कही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और पूर्व कश्मीर सीएम महबूबा मुफ्ती ने मोदी के इस फैसले को सही बताया है जबकि पाक पीएम इमरान खान ने भारतीय प्रतिक्रिया पर हैरानी व्यक्त की है.

फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस बारे में कोई कमेंट नहीं आया है. लेकिन भारत-पाक के बीच कथित तौर पर अमेरिका को मध्यस्थता किए जाने का आमंत्रण दिए जाने और उसका स्वागत करने को लेकर फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जमकर ट्रोल हो रहे हैं. इस बात को भारत के चंद्रयान मिशन से भी जोड़ा जा रहा है.

@MehboobaMufti

dddd


@ImranKhanPTI

@AVSRathore1

@Vijayra21492791

@PramendraGupta1


@narottam_vyas

Leave a Reply