Sunday, January 19, 2025
spot_img
Homeसोशल मीडिया'हाय रे बेदर्दी कांग्रेस सरकार. कुत्तों को तो छोड़ देते ...'

‘हाय रे बेदर्दी कांग्रेस सरकार. कुत्तों को तो छोड़ देते …’

Google search engineGoogle search engine

मध्यप्रदेश सरकार के लिए कुत्तों पर किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, 23वीं वाहनी विशेष सशस्त्र बल में 46 डॉग हैंडलर के ट्रांसफर के आदेश जारी हुए हैं. इन डॉग हैंडलर्स को उनके डॉग के साथ ही ट्रांसफर किया गया है. इससे 46 खोजी कुत्ते इधर से उधर हो गए हैं. इनमें स्निफर, नार्को और ट्रेकर डॉग्स शामिल हैं. सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा से डफी नाम के स्निफर डॉग को भोपाल के मुख्यमंत्री आवास भेजा गया है. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने इस पर हंसी उड़ाई है.

भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामेश्वर शर्मा ने तो यहां तक लिखा है कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का वश चले और कोई माल देने वाला मिल जाए तो वो जमीन और आसमान का स्वयं के व्यय पर तबादला कर दे. वहीं विजेश लुणावत ने ट्वीट किया कि कमलनाथ सरकार ने तबादला उद्योग में कुत्तों को भी नही छोड़ा. ऐसी ही कुछ कमेंट सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए हैं.

@rameshwar4111

@vijeshlunawat

@kuwar_lakhan

@PrabhuPateria

@prkhare2

@Sonupan67871070

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img