मध्यप्रदेश सरकार के लिए कुत्तों पर किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, 23वीं वाहनी विशेष सशस्त्र बल में 46 डॉग हैंडलर के ट्रांसफर के आदेश जारी हुए हैं. इन डॉग हैंडलर्स को उनके डॉग के साथ ही ट्रांसफर किया गया है. इससे 46 खोजी कुत्ते इधर से उधर हो गए हैं. इनमें स्निफर, नार्को और ट्रेकर डॉग्स शामिल हैं. सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा से डफी नाम के स्निफर डॉग को भोपाल के मुख्यमंत्री आवास भेजा गया है. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने इस पर हंसी उड़ाई है.
भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामेश्वर शर्मा ने तो यहां तक लिखा है कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का वश चले और कोई माल देने वाला मिल जाए तो वो जमीन और आसमान का स्वयं के व्यय पर तबादला कर दे. वहीं विजेश लुणावत ने ट्वीट किया कि कमलनाथ सरकार ने तबादला उद्योग में कुत्तों को भी नही छोड़ा. ऐसी ही कुछ कमेंट सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए हैं.
हाय रे बेदर्दी कांग्रेस सरकार कुत्तो को तो छोड़ देते … ! पुलिस विभाग ने किए कुत्तो के थोकबंद तबादले । कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का वश चले और कोई माल देने वाला मिल जाए तो वो जमीन और आसमान का स्वयं के व्यय पर तबादला कर दे । @OfficeOfKNath @INCMP @brajeshabpnews @rajneesh4n pic.twitter.com/9IlsWqlgEQ
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) July 12, 2019
वाह री कमलनाथ सरकार तबादला उद्योग में कुत्तों को भी नही छोड़ा।मध्यप्रदेश में डॉग स्क्वाड के ट्रांसफर#वक़्त_है_बदलाव_का pic.twitter.com/gLJqlr2jgy
— Vijesh Lunawat (@vijeshlunawat) July 12, 2019
कुछतॊ शर्म करो ..इंसानों को ना सही जानवरों को तॊ खुश रहने दो
— kuwar lakhan singh pawar (@kuwar_lakhan) July 13, 2019
वाकई पहली बार कुत्तों की तबादला लिस्ट देखी। हो सकता है जल्दी ही सरकारी गौशाला से गायों की ट्रांसफर लिस्ट भी देखने मिले। https://t.co/Jno1Zh90uN
— Prabhu Pateria (@PrabhuPateria) July 12, 2019
आश्चर्य तोये है कि कुत्तों ने स्थानांतरण के लिये आवेदन और नजराना कैसे दिया होगा?
बिना नजराने के तो स्थानांतरण संभव नहीं हो सकता।— pritesh khare (@prkhare2) July 12, 2019
अगली साल तो भैंसों के भी ट्राँसफर होंगे।?
— Sonu pandit (@Sonupan67871070) July 13, 2019