मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पोस्टर चोरी मामले में चोर हुए गिरफ्तार, इस मामले में हुई त्वरित कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कसा सीएम गहलोत पर तंज, तो सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा ने कुत्ता चोरी कांड की याद दिलाते हुए राठौड़ पर किया पलटवार, नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने पोस्टर चोरी की घटना में गिरफ्तारी की खबर पर ट्वीट कर कहा- पुलिस की सक्रियता को सलाम!, काश, ऐसी फुर्ती ‘खास’ के साथ ‘आम’ के लिए भी होती, राजस्थान में बच्चा चोरी, बकरा चोरी, गधा चोरी के बाद अब होर्डिंग की चोरी, वाह क्या बात है, सीएम अशोक गहलोत के जन्मदिन का होर्डिंग 24 घंटे के भीतर ही बरामद करने में पुलिस की सक्रियता है काबिले तारीफ, राजस्थान पुलिस के मासिक अपराध प्रतिवेदन दिसंबर 2022 के अनुसार वर्ष 2022 में चोरी के 40,364 प्रकरण हुए दर्ज, 31,773 मामलों में FR और मात्र 7,401 प्रकरणों में हुआ चालान, उम्मीद है, पुलिस की ऐसी भाग-दौड़ आमजन के चोरी हुए सामानों की बरामदगी में भी दिखेगी, राठौड़ के इस ट्वीट पर सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल के समय राठौड़ के कुत्ता चोरी होने की घटना की खबर को ट्वीट कर कहा- एक समय यह भी था नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ जी, दरअसल मुख्यमंत्री गहलोत का जन्मदिन है आगामी 3 मई को, ऐसे में समर्थकों ने प्रदेशभर में लगाए है शुभकामनाओं के होर्डिंग, बीते दिन राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में सीएम गहलोत का होर्डिंग हुआ था चोरी, इसके बाद विश्वकर्मा थाने में हुआ था परिवाद दर्ज, परिवाद दर्ज होने के बाद पुलिस ने होर्डिंग को कब्जे में लेकर, चोरों को किया था गिरफ्तार