असम में NRC यानि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की फाइनल लिस्ट जब से आई है, बॉर्डर से सटे कई राज्यों में एनआरसी लागू करने की मांग उठ खड़ी हुई है. राजधानी दिल्ली, बिहार, प.बंगाल, पंजाब आदि राज्यों में कई नेताओं ने एनआरसी की प्रबल मांग को जाहिर किया है. दिल्ली में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भी प्रदेश में NRC की मांग रख चुके हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मनोज तिवारी पर निशाना साधा कि अगर राजधानी में NRC लागू हुआ तो दिल्ली से बाहर जाने वालों में पहले व्यक्ति होंगे. दिल्ली मुख्यमंत्री ने ये बयान बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
#WATCH Delhi CM on being asked ‘Manoj Tiwari said infiltrators are responsible for attack on a journalist so NRC should be implemented in Delhi’: If NRC (National Register of Citizens) is implemented in Delhi then Manoj Tiwari will be the first one who will have to leave Delhi. pic.twitter.com/BCQBR268cU
— ANI (@ANI) September 25, 2019
अब उनके बयान को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. दरअसल NRC का दूसरे राज्यों से आए लोगों से कोई संबंध नहीं है. ये तो देश के बाहर से आए लोगों पर लागू होता है. लेकिन हड़बड़ी या गफलत में केजरीवाल बाहर राज्य से आए तिवारी के लिए ये बोल गए. इस बात पर दिल्ली सांसद गौतम गंभीर ने भी उन्हें आड़े हाथ लिया है.
केजरीवाल के इस बयान पर मनोज तिवारी कहा, ‘क्या दिल्ली सीएम कहना चाहते हैं कि पूर्वांचल के लोग घुसपैठिए हैं? क्या दूसरे राज्य के लोगों को सीएम विदेशी मानते हैं? मुझे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. एक IIS अफसर को कैसे नहीं पता कि NRC क्या है?’
Manoj Tiwari,BJP on Delhi CM’s remark,”If NRC is implemented in Delhi then Manoj Tiwari will be the first one who will have to leave Delhi”:I would like to ask if he wants to say that a person who hails from Purvanchal is an illegal infiltrator,whom he wants to chase out of Delhi pic.twitter.com/dphUVkPPaC
— ANI (@ANI) September 25, 2019
दोनों नेताओं की बयानबाजी के बीच आम आदमी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा और बिहार से लोग दिल्ली रोजगार के लिए आते हैं. अगर दिल्ली में NRC लागू होगा तो इन सबको दिल्ली छोड़कर जाना होगा. आप इनके खिलाफ क्यों हैं?’ आगे उन्होंने कहा कि क्या आपके पास 1971 से पुराना, कोई दिल्ली का सबूत है ?
.@ManojTiwariMP
क्या आपके पास 1971 से पुराना, कोई दिल्ली का सबूत है ?
अगर नहीं है तो उन गरीब पूर्वांचली भाइयों के पास 1971 से पुराना दिल्ली का कागज कहां से लाएंगे ?गरीब विरोधी मनोज तिवारी कितना गिरेंगे ?
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 25, 2019
इसके बाद आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर करार पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा, ‘अधूरा ज्ञान, करे परेशान. जानकारी अधूरी हो तो बेवकूफी भरी बातें कर फजीहत नहीं करानी चाहिए.शिक्षा की बात करने वाले दिल्ली मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी नहीं है कि NRC देश से बाहर के लोगों पर लागू होता है. इनके बयान के हिसाब से तो इन्हें भी दिल्ली छोड़ देनी पड़ेगी!’
अधूरा ज्ञान, करे परेशान. जानकारी अधूरी हो तो बेवकूफी भरी बातें कर फजीहत नहीं करानी चाहिए.शिक्षा की बात करने वाले @ArvindKejriwal को इस बात की जानकारी नहीं है की NRC देश से बाहर के लोगों पर लागू होता है. इनके बयान के हिसाब से तो इन्हें भी दिल्ली छोड़ देनी पड़ेगी!(Born in Haryana)
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 25, 2019
सोशल मीडिया एक यूजर ने लिखा, ‘एक आईआईटीयन’ अरविंद केजरीवाल को NRC (नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर) के बारे में तक कुछ पता नहीं है.’
Delhi CM “IITian” Arvind Kejriwal has no clue about NRC (National Register of Citizens) Says : If NRC is implemented in Delhi then Manoj Tiwari will be the first one who will have to leave Delhi #ArvindKejriwal #ManojTiwari #NRC pic.twitter.com/3kAAH7h85W
— Rosy (@rose_k01) September 25, 2019
आप के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि घुसपैठियों से यूपी, बिहार के लोगों की तुलना करना घटिया हरकत है. केजरीवाल बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बचाने की साजिश कर रहे हैं.
NRC पर केजरीवाल का बयान शर्मनाक
यूपी और बिहार के लोगों को देश के बाहर का बताना, यूपी बिहार के लोगों की तुलना घुसपैठियों से करना बहुत घटिया हरकत
बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बचाने की साजिश कर रहे हैं केजरीवाल pic.twitter.com/e3w6G1bJeT
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 25, 2019
एक यूजर ने केजरीवाल का मजाक उड़ाते हुए कहा कि आप भी तो हरियाणा के हो. फिर तो आपको भी दिल्ली से भागना पड़ेगा.
ये मुख्यमंत्री नही मुर्खमंत्री है, अरे फर्जीवाल जी, मनोज तिवारी जी भारत के ही है NRC सिर्फ विदेशी घुसपैठिये जो इलीगल तरीके से भारत मे घुस आये है, उनको निकालने के लिए है
पर आपकी बुद्धि के हिसाब से तो आप भी हरयाणा के हो तो आपको भी दिल्ली से भागना पड़ेगा 😂😂
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) September 25, 2019
CM @ArvindKejriwal कह रहे कि दिल्ली में NRC लागू हुआ तो सबसे पहले @ManojTiwariMP दिल्ली से बाहर हो जाएंगे।बात समझ नहीं आई। NRC में नाम न हो तो सीधा देश से बाहर होगा कोई या राज्य निकाला होगा? और अगर तिवारी जी दिल्ली के बाहर से हैं तो केजरीवाल जी भी हरियाणा से हैं।वो भी बाहर होंगे?
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) September 25, 2019
वहीं एक यूजर ने कहा कि केजरीवाल ने आईआईटी नहीं बल्कि आईटीआई किया है.
इसने IIT किया था? मुझे तो लगता है इन्होंने ITI किया था।
— Bhrustrated 500 (@AnupamUncl) September 25, 2019