politalks news

असम में NRC यानि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की फाइनल लिस्ट जब से आई है, बॉर्डर से सटे कई राज्यों में एनआरसी लागू करने की मांग उठ खड़ी हुई है. राजधानी दिल्ली, बिहार, प.बंगाल, पंजाब आदि राज्यों में कई नेताओं ने एनआरसी की प्रबल मांग को जाहिर किया है. दिल्ली में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भी प्रदेश में NRC की मांग रख चुके हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मनोज तिवारी पर निशाना साधा कि अगर राजधानी में NRC लागू हुआ तो दिल्ली से बाहर जाने वालों में पहले व्यक्ति होंगे. दिल्ली मुख्यमंत्री ने ये बयान बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

अब उनके बयान को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. दरअसल NRC का दूसरे राज्यों से आए लोगों से कोई संबंध नहीं है. ये तो देश के बाहर से आए लोगों पर लागू होता है. लेकिन हड़बड़ी या गफलत में केजरीवाल बाहर राज्य से आए तिवारी के लिए ये बोल गए. इस बात पर दिल्ली सांसद गौतम गंभीर ने भी उन्हें आड़े हाथ लिया है.

केजरीवाल के इस बयान पर मनोज तिवारी कहा, ‘क्या दिल्ली सीएम कहना चाहते हैं कि पूर्वांचल के लोग घुसपैठिए हैं? क्या दूसरे राज्य के लोगों को सीएम विदेशी मानते हैं? मुझे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. एक IIS अफसर को कैसे नहीं पता कि NRC क्या है?’

दोनों नेताओं की बयानबाजी के बीच आम आदमी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा और बिहार से लोग दिल्ली रोजगार के लिए आते हैं. अगर दिल्ली में NRC लागू होगा तो इन सबको दिल्ली छोड़कर जाना होगा. आप इनके खिलाफ क्यों हैं?’ आगे उन्होंने कहा कि क्या आपके पास 1971 से पुराना, कोई दिल्ली का सबूत है ?

इसके बाद आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर करार पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा, ‘अधूरा ज्ञान, करे परेशान. जानकारी अधूरी हो तो बेवकूफी भरी बातें कर फजीहत नहीं करानी चाहिए.शिक्षा की बात करने वाले दिल्ली मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी नहीं है कि NRC देश से बाहर के लोगों पर लागू होता है. इनके बयान के हिसाब से तो इन्हें भी दिल्ली छोड़ देनी पड़ेगी!’

सोशल मीडिया एक यूजर ने लिखा, ‘एक आईआईटीयन’ अरविंद केजरीवाल को NRC (नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर) के बारे में तक कुछ पता नहीं है.’

आप के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि घुसपैठियों से यूपी, बिहार के लोगों की तुलना करना घटिया हरकत है. केजरीवाल बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बचाने की साजिश कर रहे हैं.

एक यूजर ने केजरीवाल का मजाक उड़ाते हुए कहा कि आप भी तो हरियाणा के हो. फिर तो आपको भी दिल्ली से भागना पड़ेगा.

वहीं एक यूजर ने कहा कि केजरीवाल ने आईआईटी नहीं बल्कि आईटीआई किया है.

Leave a Reply