पैसे के लिए डॉक्टर्स कर रहे है हड़ताल…-कांग्रेस विधायक ने डॉक्टर्स को लगाई जमकर फटकार

congress mla big statement
congress mla big statement

राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में निजी डॉक्टर का 13वें दिन भी हड़ताल जारी, मरीजों को हड़ताल के कारन करना पड़ रहा है कई परेशानियों का सामना, डॉक्टर्स और सरकार के बिच है वार्ता जारी, इस मामले में जल्द आ सकता है कोई निर्णय, वही इसी बिच राजस्थान कांग्रेस के विधायक हाकम हली खान ने डॉक्टर्स को लगाई जमकर फटकार, फतेहपुर के उप जिला अस्पताल में नेत्र इकाई के भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विधायक खान ने दिया ये बयान, हाकम हली खान ने डॉक्टर्स से कहा- हमारी सरकार राइट टू हेल्थ बिल आई है लेकर, मैं प्राइवेट डॉक्टरों को कहना चाहता हूं कि धरती पर अगर किसी को माना है भगवान, तो भगवान के अतिरिक्त डॉक्टर्स को ही माना गया है, मेरी आपसे अपील है कि आप भगवान के रूप में ही कीजिए काम, आम आदमी इलाज के भाव में मर रहा है तड़प-तड़प कर और आप इसलिए हड़ताल कर रहे हो कि आपको पैसा चाहिए, अगर आपको पैसा चाहिए तो हमारी सरकार देगी आपको लेकिन आप कीजिए इलाज, अपने संबोधन में में विधायक ने कहा- यह बिल कभी भी किसी भी सूरत में वापस नहीं होगा, हम जनता को देकर रहेंगे यह सुविधा, डॉक्टर से मेरी अपील है कि हम आप को भगवान मानते हैं इसलिए आप हड़ताल तोड़कर लौटे काम पर

Google search engine