अशोक गहलोत ने कर्नाटक में सियासी प्रकरण को लेकर कही ये बड़ी बात

ashok gehlot
ashok gehlot

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का बयान, कर्नाटक कांग्रेस में जारी सियासी घमासान पर बोले अशोक गहलोत, मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा- हाईकमान अपने स्तर पर कर रहा है बातचीत, मीडिया में जो बातें आती हैं, वह सुनी–सुनाई आती हैं, जबकि वास्तविकता होती है बिल्कुल अलग, अधिकांश बातें मीडिया जिस तरह से बताता है, मैं समझता हूं कि कई बार सही नहीं होती, फैसले इंटरनल अलग ढंग से होते हैं, ऐसी बातों पर हम लोग कमेंट नहीं करते कि पार्टियों के अंदर क्या बातचीत होती है और क्या फैसले होते हैं, वही अशोक गहलोत ने डीके शिवकुमार के बयान के बाद तेज हुई राजनीतिक हलचल पर कहा- कौनसा वादा किससे किया है और किस रूप में किया है, यह किसी को मालूम होता नहीं है, वह बातें चलती रहती हैं

Google search engine