एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा, रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि देश के तीन सबसे अमीर विधायक हैं कर्नाटक के, कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार है देश के सबसे अमीर विधायक, उनके पास 1,400 करोड़ से अधिक की है संपत्ति, वही दूसरे और तीसरे नंबर के सबसे धनी विधायक भी कर्नाटक के ही हैं, दूसरे नंबर पर कर्नाटक के ही निर्दलीय विधायक केएच पुट्टास्वामी गौड़ा हैं, उनके पास 1,267 करोड़ रुपए की है , वही तीसरे नंबर पर कर्नाटक की ही कांग्रेस विधायक प्रिया कृष्णा हैं, जिनके पास 1,156 करोड़ रुपए की है संपत्ति, वही इस मामले में संपत्ति के बारे में पूछे जाने पर DK शिवकुमार ने कहा- वे सबसे अमीर नहीं हैं, लेकिन वे गरीब भी नहीं हैं, मैं सबसे अमीर नहीं हूं, यह ऐसी संपत्तियां हैं जो मैंने लंबी अवधि में की हैं हासिल, मेरा पैसा एक व्यक्ति के नाम पर है और मैंने इसे उसी तरह रखा है, मैं सबसे अमीर नहीं हूं, पर मैं गरीब नहीं हूं