राजस्थान भाजपा से जुडी बड़ी खबर, विद्याधर नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी ने वर्तमान विधायक नरपत सिंह राजवी की नाराजगी पर दिया बयान, कहा- मैं उनके परिवार का करती हूं सम्मान, भैरों सिंह जी हैं मेरे पिता समान, मेरे उनके साथ थे पारिवारिक रिश्ते, उनसे जिस दिन टिकट की घोषणा हुई उस दिन राजवी से की थी बात मैने कहा था कि चुनाव लड़ने के लिए मुझे आशीर्वाद दें, आपका सपोर्ट दें, न्होंने सहयोग देने की बात कही थी, उसके बाद नहीं हुई मेरी कोई बात, उन्होंने आगे कहा- इस बारे में कुछ नहीं कहना है, इसके साथ ही दिया कुमारी ने टिकट मिलने पर कहा- पार्टी ने मुझ पर भरोसा करते हुए विद्याधर नगर से बनाया है प्रत्याशी, यह चुनाव दीया कुमारी नहीं कार्यकर्ता मिलकर लड़ेंगे, पहले सवाई माधोपुर और राजसमंद जैसी नई जगह से लड़ चुकी हूं चुनाव, अब तो मेरे अपने घर जयपुर से लड़ रही हूं चुनाव, लेकिन विद्याधर नगर नया क्षेत्र है पार्टी ने सोच समझकर लिया है निर्णय, हम पार्टी से ऊपर नहीं हैं विद्याधर नगर में जीत के साथ पार्टी की झोली में कमल का फूल डालेंगे