राठौड़ के घर पर दीवाली जैसा माहौल, नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद बधाई देने के लिए पहुंच रहे कार्यकर्ता

rajendra rathore
rajendra rathore

नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद राजेन्द्र राठौड़ के घर दीवाली जैसा माहौल, राठौड़ के जयपुर स्थित आवास पर खुशी का माहौल, विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से आज राठौड़ को चुना गया है नेता प्रतिपक्ष, राठौड़ की पत्नी चांद राठौड़ ने कहा- नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की है खुशी, केंद्रीय नेतृत्व का बहुत आभार, पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है, अब विधानसभा में गहलोत सरकार को अलग अलग मुद्दो पर मजबूती से घेरेंगे, उम्मीद तो थी बनाया जा सकता है नेता प्रतिपक्ष, लेकिन कन्फ़र्म तो हुआ विधायक दल की बैठक के बाद ही, राठौड़ के घर आतिशबाजी के साथ बांटी जा रही मिठाई, राठौड़ को बधाई देने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे कार्यकर्ता

Google search engine