राजस्थान की 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर कसा तंज, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, वीडियो में दिव्या मदेरणा ने हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधते हुए कहा- मुझे चुनाव हराने वालों की आज क्या स्थिति है ? हालत टाइट हो रखी है, रात को चार चार बजे लोगों के घर जाकर पकड़ने पड़ रहे हैं पांव, खींवसर के किसान पट्टी ने वोट देने से कर दिया इनकार, सब कह रहे हैं कि हमारी बेटी को दी हैं गालियां, इतना ही नहीं दिव्या मदेरणा ने बेनीवाल का बिना नाम लिए अपने बयान में आगे कहा- खींवसर से आते थे सभा करने के लिए, दिव्या को चुनाव में हरा दूंगा, खुद की क्या हालात हुई ? 1800-2000 वोटों से जीते थे, अब क्या स्थिती है ? मेरे दादाजी और पिताजी ने कभी किसी को हराने की नहीं कही बात, मुझे हराने से नुकसान जनता का ही हुआ है, मुझे चारों तरफ घेरने का काम किया, मैं भी समाज की हूं बेटी, राजनीति में स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं कर सकती, दरअसल नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा में प्रचार के दौरान कहा है कि इस चुनाव में BJP को नहीं पड़ेगा कोई फर्क, लेकिन, RLP को पड़ेगा बहुत फर्क, अगर RLP विधानसभा में नहीं रही तो मेरा 20 साल का चला जायेगा संघर्ष, आपको इस बात का ध्यान ऱखना है कि अगले चार साल राजस्थान की सड़कों पर करता रहूं संघर्ष