दिव्या मदेरणा ने राहुल गांधी के साथ मिलाए कदम से कदम, भारत जोड़ो यात्रा की ‘शक्ति वॉक’ में हुईं शामिल

मदेरणा की राहुल के साथ 'शक्ति वॉक'
मदेरणा की राहुल के साथ 'शक्ति वॉक'

Breaking News: पिछले दो महीने से राजस्थान की सियासत पर मुखर होकर बयानबाजी कर रही ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने शनिवार को राहुल गांधी के साथ मिलाए कदम से कदम, महाराष्ट्र में जारी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तहत आज हुई ‘शक्ति वॉक’ में शामिल हुई मदेरणा, राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुए दिव्या मदेरणा का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल, तो वहीं खुद दिव्या ने इस कदमताल का वीडियो और फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- ‘राहुल गांधी के नेतृत्व में चलने पर मेरे जैसे कांग्रेसी को है गर्व, जिनमें भारत और इसके नागरिकों के लिए शांति, समानता और सद्भाव के लिए लड़ने की है अमर भावना, बेहतर भारत की प्रगति के लिए उनकी अटल प्रतिबद्धता है अविश्वसनीय, साथ ही देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रीमती इंदिरा गाँधी की जयंती पर उनके बलिदान को किया याद,’ दिव्या मदेरणा द्वारा जारी किए गए वीडियो में वे राहुल गांधी से कई मुद्दों पर चर्चा करती भी आ रही हैं नजर, सूत्रों की मानें तो प्रदेश के ताजा सियासी हालातों की मदेरणा ने राहुल को दी जानकारी

Google search engine