img 20221117 wa0174
img 20221117 wa0174

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे से राजस्थान में मचा सियासी बवाल, पायलट समर्थक विधायकों के बाद अब तेजतर्रार मानी जाने वाली कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने गहलोत गुट के तीनों नेताओं पर साधा निशाना, तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की अजय माकन का इस्तीफा स्वीकार नहीं करने की अपील, लगातार कई ट्वीट्स के जरिए मदेरणा ने कहा- अत्यंत दयनीय स्थिति, अजय माकन ने दे दिया इस्तीफा, लेकिन होना चाहिए था इसका उल्टा, जिन बागियों को अनुशासनहीनता के लिए किया गया नोटिस जारी, उनके खिलाफ की जानी चाहिए थी कार्रवाई, उन्हें सौंपना चाहिए था अपना इस्तीफा माकन के बजाए, एक स्वाभिमानी व्यक्ति के पास ऐसी परिस्थिति में पद छोड़ने के अलावा नहीं होगा और कोई रास्ता, माकन को एक लाइन का प्रस्ताव पारित कराने के लिए सीएलपी की बैठक के लिए भेजा गया था दिल्ली से जयपुर, उसके बाद जो हुआ वह इतिहास है, लेकिन हम इस तरह के बदसूरत इतिहास के साथ नहीं बना सकते एक सकारात्मक सार्वजनिक कथा, भारत जोड़ो यात्रा जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी क्यों दी जाती है बागियों को, जो पहले से हैं जांच के घेरे में, ऐसे में हम दे रहे हैं एक बहुत ही गलत “आप कुछ भी कर सकते हैं और इससे दूर हो सकते हैं”, खड़गे जी को आपको स्वीकार नहीं करना चाहिए माकन जी का इस्तीफा, जैसा कि विद्रोही खेमा बिल्कुल यही चाहता है, वे एक प्रभारी महासचिव चाहते हैं जो उनकी ब्लैकमेलिंग के सामने कर दे आत्मसमर्पण और ऐसा नहीं जो हो गांधी के प्रति वफादार और केवल और केवल पार्टी के हित में करता हो काम

Leave a Reply