img 20221128 wa0163
img 20221128 wa0163

पिछले दिनों जोधपुर के ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के महाराष्ट्र में राहुल गांधी के साथ की फोटो वाले एक ट्वीट ने मचा दिया था सियासी बवाल, उस पर शांत रहने के बाद रविवार को फिर एक बार राहुल गांधी के साथ मध्यप्रदेश की अपनी एक और फ़ोटो के साथ एक शेर लिखकर मदेरणा ने सियासी हलचलें कर दीं तेज, एक तीर से कई निशाने मारने वाले इस ट्वीट में मदेरणा ने लिखा- ‘क़ातिल की सारी साज़िशें नाकाम ही रहीं, चेहरा कुछ और खिल उठा ज़हराब गर पिया,’ बीते रोज मध्यप्रदेश के इंदौर के पास महु से शुरु हुई भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ पदयात्रा शामिल हुईं थीं दिव्या मदेरणा, मदेरणा ने जिस ज़हराब शब्द का किया है इस्तेमाल, उसका का मतलब होता है जहर मिला पानी (जहर+आब=ज़हर मिला पानी), ऐसे में दिव्या मदेरणा के इस ट्वीट से को लेकर लगाए जा रहे हैं सियासी कयास, कि आखिर वह क़ातिल कौन है जिसकी साज़िशें रहीं नाकाम और पानी में मिला ज़हर पीने का क्या है मतलब, उसके बाद चेहरा कुछ और खिल उठने की बात दिव्या ने क्यों लिखी, कहते हैं सियासत में एक-एक शब्द बोला जाता है नाप-तौल कर, ऐसे में मदेरणा के इस ट्वीट ने एक तीर से मार दिए हैं कई निशाने, यहां तक कि इस ट्वीट को देखा जा रहा है सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी खींचतान से जोड़कर भी

Leave a Reply