राजस्थान कांग्रेस में बदलाव हुआ शुरू। कांग्रेस ने जारी किए विस्तृत आदेश, विधानसभा वार जिला कांग्रेस कमेटियों के पुनर्गठन की लिस्ट की जारी, अलवर जिले की डीसीसी में 6 विधानसभा सीट, थानागाजी, अलवर ग्रामीण, अलवर शहर, रामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ और कठूमर अलवर में शामिल, भरतपुर डीसीसी में 4 विधानसभा क्षेत्र शामिल, भरतपुर, नदबई, वैर और बयान होंगे भरतपुर जिले में अजमेर ग्रामीण डीसीसी में 4 विधानसभा सीट, किशनगढ़, पुष्कर, नसीराबाद और केकड़ी होंगे अजमेर ग्रामीण में, देखें पूरी लिस्ट



