राजस्थान की राजनीति को लेकर आ रही है एक बड़ी खबर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट का विवाद कांग्रेस आलाकमान के लिया बना सर दर्द, गहलोत-पायलट मसले के समाधान के लिए आज दिल्ली में होनी थी एक महत्वूर्ण बैठक, हालाँकि कल कल रात बैठक स्थगित होने की आई थी सूचना, लेकिन अब एक बार फिर पायलट का मसला टल गया, ऐसे में अब चर्चाओं का बाजार है काफी गर्म, वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट के अल्टीमेटम को बचे है महज 4 दिन, इसी बिच आज सोशल मीडिया पर हो रही है एक अजीब सी चर्चा, दरअसल द इंडियन एक्सप्रेस में गहलोत-पायलट विवाद पर छपा है एक लेख, इस लेख में कहा जा रहा है कि प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर आलाकमान ने निकाला है एक अलग फार्मूला, और सीएम गहलोत को बता दिया है अपना फैसला, इस फॉर्मूले में सचिन पायलट को बना सकते है पीसीसी चीफ, लेकिन अब मुख्यमंत्री गहलोत ने इस पर तर्क देते हुए कहा कि पीसीसी प्रमुख के रूप में डोटासरा की उपस्थिति जाटों को कांग्रेस की ओर करेगी आकर्षित, क्योंकि भाजपा ने हाल ही में एक जाट सतीश पूनियां को अपने प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया था, अगर डोटासरा भी चले जाते है, तो कांग्रेस जाटों के गुस्से को भाजपा के साथ जोड़ने में हो सकती है विफल, ऐसे में अब कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने गहलोत से कहा है कि वह समुदाय की भावनाओं का ख्याल रखने के लिए एक जाट को राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में कर सकते हैं नियुक्त, पार्टी ने सीएम गहलोत को डिप्टी सीएम के तौर पर जाट नेता चुनने की दी है पूरी छूट, वहीं गहलोत के वफादार डोटासरा इस पद की दौड़ में हैं सबसे आगे, तो इस हिसाब से वर्त्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को बनाया जा सकता है पीसीसी चीफ और सचिन पायलट बन सकते है प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष, वहीं कहा ये भी जा रहा है की पायलट आगामी विधानसभा चुनाव तक मनमुटाव को खत्म करने और पीसीसी प्रमुख का पद स्वीकार करने पर हो गए हैं सहमत