कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) भारतीय जनता पार्टी (BJP) और बजरंग दल (Bajrang dal) को लेकर दिए अपने विवादित बयान से दिग्विजय सिंह चौतरफा आलोचना के बाद पलट गए हैं. अपने बयान पर सफाई देते हुए दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि, “कुछ चैनल चला रहे हैं कि मैंने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि वे आईएसआई (ISI) से पैसा ले कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं. बजरंग दल व भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा आईएसआई से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ा है, यह पूरी तरह से गलत है.”
कुछ चेनल चला रहे हैं कि मैंने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि वे ISI से पैसा ले कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं। यह पूरी तरह से ग़लत है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 1, 2019
बजरंग दल व भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा ISI से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मप्र पुलिस ने पकड़ा है। मैंने यह आरोप लगाया है जिस पर मैं आज भी क़ायम हूँ। चैनल वाले ये सवाल भाजपा से क्यों नहीं पूछते।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 1, 2019
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने शनिवार को मध्यप्रदेश (Madhay Pradesh) के भिंड में कहा था कि बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी आईएसआई से पैसा ले रहे हैं इस पर थोड़ा ध्यान दीजिए. उन्होंने ये भी का था कि पाकिस्तान से आईएसआई के लिए जासूसी मुसलमान कम कर रहे हैं और गैर मुसलमान ज्यादा कर रहे हैं. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो इस सम्बंध में जारी किया. हालांकि दिग्विजय सिंह बाद में अपने बयान से पलट गए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैंने यह आरोप लगाया है कि बजरंग दल व भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा ISI से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मप्र पुलिस ने पकड़ा है. जिस पर मैं आज भी क़ायम हूँ. चैनल वाले ये सवाल भाजपा से क्यों नहीं पूछते.”
#WATCH MP: Congress leader Digvijaya Singh says, "Bajrang Dal, Bharatiya Janata Party (BJP) are taking money from ISI (Inter-Services Intelligence). Attention should be paid to this. Non-Muslims are spying for Pakistan's ISI more than Muslims. This should be understood." (31.08) pic.twitter.com/NPxltpaRZA
— ANI (@ANI) September 1, 2019
भाजपा और बजरंग दल को लेकर दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए विवादित बयान पर राजनीति गरमा गई. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shiv Raj Singh Chouhan) ने दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा है कि दिग्विजय सिंह सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते हैं. शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा ‘दिग्विजय सिंह जानबूझकर ऐसी बयानबाजी करते हैं. वह और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. उनकी विश्वसनीयता बची नहीं है. मैं उनके बयान को इसलिए गंभीरता से नहीं लेता, क्योंकि सारा देश संघ और भाजपा की देशभक्ति से परिचित है. हमें दिग्विजय जी के प्रमाण की जरूरत नहीं है. दिग्विजय सिंह, ओसामा जी और हाफिज जी कहने वाले नेता हैं. वह विवादित बयान इसलिए देते हैं, ताकि सुर्खियों में बने रहें. वे और उनके नेता जो पाकिस्तान चाहता है, वो बोलते हैं. ऐसे नेता को मैं गंभीरता से नहीं लेता और न देश लेता है.’
दिग्विजय सिंह, ओसामा जी और हाफीज़ जी कहने वाले नेता हैं। वह विवादित बयान इसलिए देते हैं, ताकि सुर्खियों में बने रहें। वे और उनके नेता जो पाकिस्तान चाहता है, वो बोलते हैं। ऐसे नेता को मैं गंभीरता से नहीं लेता और न देश लेता है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 1, 2019
वहीं मामला बढ़ता देख कांग्रेस ने भी दिग्विजय सिंह के बयान से पल्ला झाड़ लिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया (P. L. Punia) ने दिग्विजय सिंह द्वारा बीजेपी और बजरंग दल के तार आईएसआई से जोड़ने वाले बयान से अपना हाथ खींचते हुए कहा कि, ‘पार्टी उनकी बात से सहमत नहीं है यह उनका निजी विचार हो सकता है. अगर उनको ऐसा लगता है तो वह इसके सूत्र और साक्ष्य भी बता दें.’
दूसरी तरफ बजरंग दल ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. हिंदूवादी संगठन ने कहा कि कानूनी मशविरा लेकर दिग्विजय पर मानहानि का दावा करेंगे. बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. एक कार्यक्रम में शिरकत करने भोपाल आए सोहन सोलंकी ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि ‘दिग्विजय सिंह ने भिंड में जो बोला है उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और उनकी बात का खंडन भी करता हूँ. बजरंग दल का कोई भी कार्यकर्ता कभी भी देश विरोधी गतिविधियों में संलग्न नहीं हो सकता है. 40 लाख युवा देशभर में बजरंग दल से जुड़े हुए हैं यह देश में सबसे बड़ा युवा संगठन है और बजरंग दल हमेशा सभी की निस्वार्थ भाव से सेवा करता है.’
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है. इससे पहले उन्होंने फरवरी में हुए पुलवामा हमले को लेकर भी विवादित बयान दिए थे. उन्होंने इस हमले को ‘दुर्घटना’ बताया था जिस पर उनकी जमकर आलोचना भी हुई थी. उन्होंने इस दौरान कहा था कि पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को लेकर कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है. यही नहीं दिग्विजय का कई बार आतंकियों के प्रति मोह भी देखने को मिल चुका है. उन्होंने ओसामा बिन लादेन और हाफिज सईद को जी कहा था.