digvijay singh
digvijay singh

कांग्रेस पार्टी से जुडी बड़ी खबर, चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है तरह-तरह की खबरें, वही एक खबर आज हुई वायरल, वायरल हुई खबर में बताया गया कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी से दे दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक पत्र, यह पत्र पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्किार्जुन खडग़े के नाम लिखा है, इस वायरल पत्र में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी से दे दिया है इस्तीफा, वायरल पत्र लिखा गया है दिग्विजय सिंह के लेटर पेड पर, इस पत्र में बकायादा दिल्ली व भोपाल स्थित निवास का पता भी है, वही इस वायरल पत्र पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पलटवार कर ट्वीट करते हुए लिखा- आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहूंगा, वही कांग्रेस नेता PC शर्मा ने कहा- डरी हुईं भाजपा ने दिग्विजय सिंह का फर्जी इस्तीफ़ा पत्र वायरल किया, फ़्रॉड करना भाजपा का अंतिम हथियार है, ये बुरी तरह हार रहे है, इसीलिए ऐसी हरकतो पर उतर आए है,भाजपा और उनके नेताओं को ऐसी ओछी हरकतो से बाज आना चाहिए, देखें वायरल हुआ दिग्गी राजा का पत्र…

f8e mzrwmaazoi8
f8e mzrwmaazoi8

,

Leave a Reply