PoliTalks.news/MP. कांग्रेस शासित प्रदेशों में कथित तौर पर बीजेपी का खरीद फरोख्त का खेल जोरों शोरों से चल रहा है. पहले कर्नाटक, उसके बाद गोवा, फिर मध्यप्रदेश में बीजेपी अपना खेल खेल चुकी है. राजस्थान में यही खेल खेलने की कोशिश की गई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. ऐसे माहौल में एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस प्रदेशों में लोकतंत्र बचाने की अपील करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को घेरा, साथ ही ‘जागो देशवासियों जागो और लोकतंत्र बचाओ’ का नारा दिया.
दिग्गी राजा ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए तोड़फोड़ और विधायकों की खरीद फरोख्त के जरिए तानाशाही करने वाली बीजेपी को जमकर कोसा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष का होना जरूरी है. विपक्ष ही सरकार पर नियंत्रण रखती है. ऐसे में वह निरंकुश नहीं हो पाती है, लेकिन जब सरकार मजबूत हो जाती है तो लोकतंत्र खतरे में आ जाता है.
यह भी पढ़ें: बदले बदले से दिखाई दिए महाराज के तेवर, बोले- पार्टी विरोधी गतिविधि में कभी नहीं रहा शामिल
“Democracy can survive a weak Govt with a strong opposition ; but will not survive long with a weak opposition & a strong Govt.”
कमजोर सरकार है और मज़बूत विपक्ष है तो लोकतंत्र बच सकता है पर यदि मज़बूत सरकार और कमजोर विपक्ष है तो लोकतंत्र लंबे समय तक नहीं बच सकता। लोकतंत्र बचाओ।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 13, 2020
आगे दिग्विजय सिंह ने लिखा, ‘लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट हों. पहले ईवीएम और यदि राज्यों में सरकार नहीं बन पाई तो ‘जनमत को धनमत’ से ख़रीद लो. भाजपा के पास धनबल की कमी नहीं है. जागो देशवासियों जागो और लोकतंत्र बचाओ. कांग्रेस शासित राज्यों में यही हो रहा है.’
इंडिया टुडे में एकमात्र विपक्ष राहुल गांधी हैं
यह ज़रूर पढ़ें और लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट हों। पहले ईवीएम और यदि राज्यों में सरकार नहीं बन पाई तो “जनमत को धनमत” से ख़रीद लो। भाजपा के पास धनबल की कमी नहीं है। जागो देशवासीयों जागो और लोकतंत्र बचाओ। https://t.co/4i2wzL3Se0
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 13, 2020
दिग्विजय सिंह ने मोदी-शाह, बीजेपी, संघ और उनके प्रवक्ताओं को ट्रोल सेना बताया. दिग्गी राजा ने लिखा, ‘मोदी-शाह, भाजपा, संघ और उनकी ‘ट्रोल सेना’ प्रश्न पूछने वालों को सोशल मीडिया पर झूठे, बिना किसी प्रमाण पोस्ट डाल कर उन्हें बदनाम कर उन्हें डराते धमकाते हैं. यही रणनीति हिटलर समेत हर तानाशाह अपनाता रहा है. मैं इसलिए राहुल गांधी का सम्मान करता हूं कि वे साहस के साथ प्रश्न पूछ रहे हैं.
मोदीशाह भाजपा संघ और उनकी “ट्रोल सेना” प्रश्न पूछने वालों को सोशल मीडिया पर झूठे, बिना किसी प्रमाण पोस्ट डाल कर उन्हें बदनाम कर उन्हें डराते धमकाते हैं। यही रणनीति हिटलर समेत हर Dictator अपनाता रहा है। मैं इसलिए राहुल गांधी का सम्मान करता हूँ कि वे साहस के साथ प्रश्न पूछ रहे हैं https://t.co/6YQpNR0hh9
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 13, 2020
अंत में दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरटीआई के जरिए ही कई भ्रष्टाचार के केस सामने आए. आज इस कानून को भी समाप्त करने की मोदीजी की मंशा है क्योंकि बुनियादी तौर पर वे लोकतंत्र विरोधी मानसिकता से ग्रस्त हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस को सभी भाजपा विरोधी दलों को एक करने का पूरा प्रयास करना चाहिए.
RTI के माध्यम ही से कई भ्रष्टाचार के प्रकरण सामने आए। आज इस क़ानून को भी समाप्त करने की मोदी जी की मंशा है। क्योंकि बुनियादी तौर पर वे लोकतंत्र विरोधी मानसिकता से ग्रस्त हैं। राहुल जी और कॉंग्रेस को सभी भाजपा विरोधी दलों को एक करने का पूरा प्रयास करना चाहिए।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 13, 2020
हर नागरिक को शासन तंत्र से प्रश्न पूछने का अधिकार ही लोकतंत्र की बुनियाद होता है. जिसे कांग्रेस ने सोनिया जी के नेतृत्व में आम नागरिक को सूचना का अधिकार शासकीय तंत्र के विरोध के बाद भी, कानून ला कर उसे शासन को कठघरे में खड़े करने का अधिकार दिया.
हर नागरिक को शासनतंत्र से प्रश्न पूछने का अधिकार ही लोकतंत्र की बुनियाद होता है। जिसे कॉंग्रेस ने सोनिया जी के नेतृत्व में आम नागरिक को “सूचना का अधिकार” शासकीय तंत्र के विरोध के बाद भी, क़ानून ला कर उसे शासन को कठघरे में खड़े करने का अधिकार दिया।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 13, 2020