Politalks.News/Bihar. हाल ही में राष्ट्रीय मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाने के कांग्रेस ने एक कमेटी बनाई है जिसकी कमान राज्यसभा सांसद और MP के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को सौंपी गई है. देश भर में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता लगातार राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बिहार पहुंचे दिग्विजय सिंह ने पटना में सदाकत आश्रम में पहुंच बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. दिग्गी राजा ने कहा कि, ‘इस देश का प्रधानमंत्री उस बेटे की तरह है जो एक के बाद एक अपने पूर्वजों की संपत्ति बेचता जा रहा है’. तो वहीं, जेडीयू द्वारा नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल कहे जाने के सवाल पर दिग्गी राजा बोले कि, ‘अगर नीतीश पीएम मेटेरियल है तो फिर तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ क्यों होते?’
बीजेपी बन चुकी है सूट-बूट की सरकार- दिग्विजय सिंह
सदाकत आश्रम पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एक प्रेससवार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ‘आज बीजेपी सूट-बूट की सरकार बन चुकी है. बीजेपी की तमाम नीतियां कॉरपोरेट घरानों से ली हुई हैं. कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर संसद में चर्चा करना चाहती है, लेकिन जनता के विषयों पर केंद्र सरकार संसद में बात करना ही नहीं चाहती. इसलिए अब कांग्रेस पार्टी जनता के इन मुद्दों को लेकर पूरे देश में जनता के बीच जाकर बात कर रही है’.
यह भी पढ़े: अचानक पहुंचे नेताजी ने दिया जीत का मंत्र, भावुक होकर अखिलेश बोले- ये तो सोने पे सुहागा
लायक बेटा सम्पति को बचाता है और नालायक बेच देता है- दिग्विजय सिंह
प्रेसवार्ता के दौरान दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘देश के अच्छे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैसे हो सकते हैं, जो देश की संपत्ति को बेचने का काम कर रहे हैं?’ दिग्गी राजा ने कहा कि, ‘पीएम मोदी उस बेटे के जैसे हैं जो अपने पूर्वजों की संपत्ति बेच देता है. मैं आज भाजपा सरकार और पीएम मोदी से पूछना चाहूंगा कि उन्होंने देश के कितने युवाओं को कितना रोजगार दिया है?’
दिग्गी राजा ने आगे कहा कि, ‘सरकार राष्ट्रीय संपत्ति का निजीकरण कर रही है. कांग्रेस इसका हर तरह से विरोध करेगी. लायक और नालायक बेटे में फर्क यही होता है जो कांग्रेस और भाजपा में दिख रहा है. पूर्वजों की जमा की गई संपत्ति को बचाने का काम लायक बेटा करता है, लेकिन नालायक बेटा उसे बेचता है जो बीजेपी कर रही है‘.
दिग्विजय ने किया जगदानंद के तालिबानी बयान का समर्थन
तो वहीं राजद नेता जगदानंद सिंह द्वारा RSS के लिए दिए गए बयान ‘भारत में RSS तालिबानी हैं’ का समर्थन करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ‘ये लोग राजनीति के साथ धर्म पर काम करने वाले हैं’. वहीं जब दिग्विजय सिंह से जेडीयू द्वारा नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल कहे जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, ‘अगर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मैटेरियल के होते तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ क्यों होते? आज जेपी विश्वविद्यालय में राम मनोहर लोहिया और जेपी के विचार को बाहर कर दिया गया है. यह पूरा काम बीजेपी के इशारों पर हो रहा है’.
यह भी पढ़े: पंजाब पंगे पर प्रभारी रावत बोले- ALL IS ‘NOT’ WELL, इधर आलाकमान ने सिद्धू को लौटाया बैरंग
‘कुर्सी बचाने के लिए नीतीश पीएम मोदी के साथ’
दिग्गी राजा ने आगे कहा कि, ‘नीतीश कुमार ने समाजवाद का साथ छोड़कर बीजेपी का हाथ पकड़ा है. नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिए पीएम मोदी के साथ हैं’. वहीं बिहार कांग्रेस को सलाह देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ‘बिहार में सिर्फ सत्ताधारी राजनीतिक पार्टियां ही यात्रा निकाल रही है, लेकिन मैं यह चाहता हूँ कि जनता के हित की बातों को लेकर कांग्रेस भी यात्रा निकाले’.
आपको बता दें कांग्रेस के सीनियर नेता देश के अलग-अलग राज्यों में महंगाई पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. बढ़ती महंगाई एवं अन्य राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर बुधवार को जहां राहुल गांधी ने दिल्ली से बीजेपी सरकार पर निशाना साधा तो वहीं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं दिग्गज नेता सचिन पायलट ने कर्नाटक से बीजेपी को आड़े हाथ लिया. इस सिलसिले में दिग्विजय सिंह बिहार पहुंचे. इस दौरान सदाकत आश्रम में उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा और अन्य कई नेता मौजूद रहे.