पॉलिटॉक्स ब्यूरो. एक कहावत है ‘शिकारी खुद शिकार हो गया’. कुछ ऐसा ही हुआ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ जो गए तो थे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरने लेकिन खुद ऐसे घिरे कि खुद ही ट्रोल हो गए. दरअसल हुआ कुछ यूं कि केजरीवाल को घेरने के लिए अमित शाह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दिल्ली के सभी सांसद स्कूलों में निरीक्षण करते दिखाई दे रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल जी आपने मुझे दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल देखने के लिए बुलाया था। कल दिल्ली भाजपा के आठों सांसद अलग-अलग स्कूल में गए और देखिए इनका क्या हाल है…
इनकी बदहाली ने आपकी ‘शिक्षा की क्रांति’ के दावों की पोल खोल दी।
अब आपको दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा… pic.twitter.com/gjzgaix2rA
— Amit Shah (@AmitShah) January 28, 2020
ये ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को घेरने गए अमित शाह दिल्ली में 8 सांसद बता खुद ही घिर गए और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया. दरअसल दिल्ली में केवल सात ही सांसद हैं जबकि यहां अमित शाह ने 8 सांसद बताए हैं. वीडियो में मनोज तिवारी, डॉ.हर्षवर्धन, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, रमेश बिधुड़ी, मिनाक्षी लेखी, गौतम गंभीर और हंसराज हंस के साथ विजय गोयल भी दिखाई दे रहे हैं जिन्हें दिल्ली सांसद बताया हुआ है, जबकि गोयल असल में राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाई अमित शाह और केजरीवाल की ‘स्कूल पॉलिटिक्स’
यहां एक यूजर ने शाह के लिए लिखते हुए कहा कि शाह जी, झूठ तो थोड़ा सोच समझकर बोलिए.
दिल्ली मे सांसद ही 7 सात है, तो आपने दिल्ली के 8 सांसद कहाँ भेज दिए, झूठ तो सोच के बोले।
— Aniket (@anshul29061994) January 28, 2020
वहीं एक यूजर ने लिखा कि झूठ की हद्द ही हो गयी भाई…खुद गृहमंत्री को यह तक नहीं मालूम कि दिल्ली मे आठ नहीं सात ही सांसद है और ये देश चलाने की बात करते है.
झूठ की हद्द ही हो गयी भाई…
खुद गृहमंत्री को यह तक नहीं मालूम कि दिल्ली मे आठ नहीं सात ही सांसद है और ये देश चलाने की बात करते है 🤣 🤣 🤣
भाई तुम्हारे सांसद, विधायक उत्तर प्रदेश, हरियाणा मे भी है, जरा वहां के स्कूल, अस्पताल की हालत दिखाना ज़रा!
वोट तो केजरीवाल को ही मिलेगा! pic.twitter.com/V3bQRMPTvO— Anup Agrawal (@anupagrawal23) January 28, 2020
वहीं एक महिला यूजर ने कहा कि स्कूल भ्रमण भी कर डाला तुम लोगों ने. मुझे नहीं पता था लोग मुझे इतना सीरियस लेते हो. चुनाव जीतने के लिए क्या अब हम झूठ भी ना बोले.
स्कूल भ्रमण भी कर डाला तुम लोगों ने 😣 मुझे नहीं पता था लोग मुझे इतना सीरियस लेते 🙋♂️
चुनाव जीतने के लिए क्या अब हम झूठ भी ना बोले 🤦♂️ pic.twitter.com/qNt4NJziGZ
— Tɯιƚƚҽɾ Qυҽҽɳ 🇮🇳 (@Leo_Knock) January 28, 2020
एक यूजर ने अमित शाह के ज्ञान को निशाना बनाते हुए लिखा कि जिसको यह तक पता नहीं कि दिल्ली में कितने सांसद है, वो आज दिल्ली चुनाव जीतने निकला है.
जिसको यह तक पता नहीं कि दिल्ली में कितने सांसद है वो आज दिल्ली चुनाव जीतने निकला है।
— Vipin Rathaur (@VipinRathaur) January 28, 2020
वहीं एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली में 7 संसदीय क्षेत्र हैं लेकिन आप तो 8 ले आए. ओवरडोज नशे का यही परिणाम होता है.
दिल्ली में 7 संसदीय क्षेत्र है और आप 8 सांसद ले आए, ओवरडोज नशे का परिणाम यही होता है
— Bunty Tripathi (@buntytrip) January 28, 2020
वहीं एक यूजर ने कहा कि अमित शाह एक आद सांसद एक्सट्रा लेकर चलते हैं. यदि कोई पार्टी छोड़कर चला जाए तो उसे फिट किया जा सके.
एक अन्य यूजर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को साथ ले जाते तो जनता को विश्वास भी हो जाता. अब अकेले अकेले एमसीडी स्कूल देखकर आ गए. एमसीडी तो बीजेपी के नियंत्रण में आती है तो ये स्कूल भी तो बीजेपी के ही हुए.
Kejriwal ko sath me le ja k dekhate toh janta vishwas bhi Karti ….
Akele akele MCD school dekh aaye sirji ….
MCD toh BJP ki hai na , fir ye school bhi BJP k hue
— KILLER BEAN 🍾 (@KomalMantri2) January 28, 2020
वहीं एक ने कहा कि दिल्ली में तो सात ही सांसद हो सकते हैं और तीन राज्यसभा के हैं जो पहले से ही आप पार्टी के हैं.
8 सांसद कहा से लाया तू😂😂 दिल्ली में तो 7 ही सांसद हो सकते है और 3 राज्यसभा के, राज्यसभा वाले पहले ही आप पार्टी के है!
— Jaipal singh (@JP4RAJ) January 28, 2020