प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत है तीन दिवसीय उदयपुर दौरे पर, वही मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कई मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर साधा निशाना, वही गुर्जर आंदोलन को लेकर अशोक गहलोत से पूछा गया कि गुर्जर आंदोलन भाजपा राज में ही होते हैं, कांग्रेस राज में क्यों नहीं होते? इस पर कांग्रेस नेता ने कहा- आंदोलन तब भी हुए थे, लेकिन तब अंतर था, कांग्रेस राज में भी आंदोलन हुए, लेकिन फर्क ये है कि इन लोगों को राज करने का नहीं है अनुभव, इनके राज में होती है फायरिंग होती है, एक बार, दो बार और 6 बार फायरिंग हुई, कई गुर्जर मारे गए थे, हमारी सरकार में भी ये पटरियों पर बैठे थे, लेकिन हमारी सुझबूझ थी कि प्यार और मोहब्बत से हमने समझाया और उनसे रखा सम्पर्क, हमारे वक्त फायरिंग तो छोड़िए लाठी चार्ज तक नहीं हुआ, वही मदन राठौड़ के बयान कि पायलट और गहलोत के हाथ मिलाने के बाद ही गुर्जर आंदोलन शुरू हो गया, इस बात पर अशोक गहलोत ने कहा- यह तो अनुभवहीनता की बात है, उनको पहले अनुभव करना चाहिए प्राप्त, वो तह में जाएं समस्या के और उसके बाद दे बयान, वही केंद्र पर हमला करते हुए गहलोत ने कहा- पुरी दुनिया देख रही है, पुरा देश देख रहा है, चुनाव जीतना एक बात है पर लोकतंत्र को बचाना दुसरी बात है, धीरे-धीरे लोकतंत्र की हत्या हो रही है, संविधान खतरे में है, राहुल गांधी बार-बार बोल रहे हैं संविधान बचाओ, तो आप समझ सकते हैं कि उसके पीछे क्या है मंशा