महेंद्र सिंह धोनी का जलवा 37 साल की उम्र में भी बरकरार है. वो तकरीबन वैसे ही है जब उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री की. फिर चाहे उनके खेलने का स्टाइल हो, हेयर स्टाइल हो या फिर हो उनका पसंदीदा हैलीकॉप्टर शॉट, सभी से उन्होंने दर्शकों का मन जीता. 2019 के क्रिकेट विश्वकप के बाद उनके संन्यास लेने की अटकलें थी लेकिन अभी भी वे मैदान में डटे हुए हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की नेताजी वाले गेटअप वाली एक फोटो जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में धोनी कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट पहने दिखाई दे रहे हैं और उपर की तरफ हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन कर रहे हैं. उनके पीछे एक पोस्टर भी लगा है जिसमें वे राजनेता की तरह हाथ जोड़ मुस्कुराते दिख रहे हैं. ये पोस्ट एमएस धोनी फैंस ऑफिशियल (@msdfansofficial) ने डाली है जो माही का समर्थक और प्रशंसक पेज है. 2015 में बने इस पेज से 411.8 हजार फोलोअर्स जुड़े हुए हैं. इस पेज पर एमएस धोनी से जुड़ी खेल और निजी तस्वीरे अपलोड होती रहती हैं. इस पेज से एमएस धोनी को टैग करते हुए लिखा है ‘जहां जनता वहां हम’.
अब जबसे ये फोटो इस ग्रुप पर पोस्ट हुई है, अन्य यूजर्स भी जमकर इस फोटो को वायरल कर रहे हैं. इस फोटो पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स ने धोनी के नए लुक की तारीफ की है तो कुछ इसे राजनीति में उनकी एंट्री के संकेत लगा रहे हैं. बता दें, झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए हाल में धोनी के राजनीति में जाने के कयास तेज हो गए थे. हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं और वर्तमान में वे टीम से जुडे हुए हैं.
इस फोटो पर यूजर्स के कमेंट का सिलसिला शुरू हो गया है. एक यूजर ने तो धोनी को मोदी के बाद देश का अगला प्रधानमंत्री तक बता दिया.
Next PM after modi sir.
— I m musani (@ImranMusani27) August 23, 2019
वहीं एक अन्य यूजर ने उनका राजनीति में स्वागत किया है लेकिन कांग्रेस के साथ न जाने की सलाह दी.
Keep it up Dear MSD… but pl. pl. don’t go with Congress people !!!
— Ñísãrg Bhàtt (@srgBhtt1) August 23, 2019
एक यूजर ने कहा कि राजनीति में वहीं जाता है जिसे भ्रष्टाचार में दिलचस्पी हो लेकिन आप वैसे नहीं हो.
Neta vahi banega jisko brastachar karne ki ichchha hogi
— Vishnu Meena (@VishnuM45084558) August 23, 2019
वहीं एक यूजर ने धोनी से जवान रहने के गुर पूछे हैं.
Mai bhi jawan banna chahta hun
— Monu Singh (@MonuSin27167558) August 22, 2019
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे मुंबई में एक एड शूट का फोटो बता रहे हैं.
Jaha Janta, Waha hum ??@msdhoni donning new avatar for a shoot in Mumbai!❤#MSDhoni #Dhoni #ShootDiary pic.twitter.com/VMv0CPOO4d
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) August 21, 2019
खैर जो भी हो लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का ये अवतार सच में काफी डेशिंग लग रहा है. इस ट्वीट को अब तक 79 बार रिट्वीट किया जा चुका है और 1.5 लोगों ने लाइक भी किया है.