अभिनेता धर्मेंद्र का फिल्म जगत ही नहीं, राजनीति में भी ‘देओल परिवार’ का दबदबा
अभिनय में 6 दशक बिताने वाले हिन्दी सिनेमा के पहले नेचुरल एक्शन हीरो का परिवार राजनीति में भी सक्रिय, धर्मेंद्र ने राजस्थान से लड़ा पहला चुनाव, मां अभी भी सांसद, सुपुत्र भी रह चुके
भारतीय सिनेता जगत के ‘हीमैन’ कहने जाने वाले और मोस्ट हैंडसम एक्टर का तमगा प्राप्त अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया. मिडिल क्लास पंजाबी जाट परिवार से आने वाले धर्मेंद्र ने नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बावजूद 6 दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया और भारतीय सिनेमा के पहले नेचुरल एक्शन हीरो के तौर पर सबसे ज्यादा समय तक फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने इस दौरान 309 फिल्मों में काम किया और आज उनका परिवार फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पावरफुल फैमिली में शामिल है.
यूं तो देओल फैमेली फिल्मी दुनियां की सबसे मजबूत फैमेली मानी जाती है. देओल परिवार के पहले सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र की तीसरी पीढ़ी बॉलीवुड में एक्टिव है, लेकिन खास बात ये भी है कि देओल फैमेली एक्टिंग के साथ साथ राजनीति में भी सक्रिय है. ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि भारतीय राजनीति में भी देओल फैमिली का दबदबा रहा है. धर्मेंद्र खुद लोकसभा सांसद रह चुके हैं, जबकि उनके सुपुत्र सनी देओल (2019-24) पंजाब से सांसद रहे. धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी वर्तमान में भी सांसद हैं. बीते लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र के छोटे सुपुत्र बॉबी के भी चुनावी जंग में उतरने के कयास लगने लगे थे लेकिन उन्होंने एक्टिंग को पहली प्राथमिकता दी.
राजनीति में देओल परिवार
देओल परिवार को एक्टिंग के साथ राजनीति में लाने का श्रेय भी धर्मेंद्र को ही जाता है. धर्मेद्र ने राजनीति की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी से की. भाजपा ने उन्हें 2004 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान के बीकानेर से टिकट दिया. उस चुनाव में उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार रामेश्वर लाल डूडी से था. चुनाव में धर्मेंद्र ने 57,175 वोट के बड़े अंतर से रामेश्वर डूडी को हराया. धर्मेंद्र को 517,802 जबकि कांग्रेस के डूडी को 4,60,627 वोट प्राप्त हुए.
पिता की लीगेसी को आगे बढ़ाते हुए सनी देओल ने भी एक्टिंग में खास नाम कमाया और उसके बाद राजनीति के मैदान में भी अपने जौहर दिखाए. सनी ने 2019 में बीजेपी के टिकट पर गुरदासपुर (पंजाब) से चुनाव जीतकर पॉलिटिक्स में कदम रखा और 2024 तक सांसद रहे. हालांकि अभिनय में व्यस्त होने के चलते इस बार उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.
वहीं धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी एक ख्याता अभिनेत्री होने के साथ साथ लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. वर्तमान में हेमा मथुरा (उत्तर प्रदेश) से लोकसभा सांसद हैं. हेमा मालिनी ने 2014 में राजनीति में कदम रखा और जीत हासिल कर लोकसभा का सफर तय किया. 2019 में जीत और उसके बाद 2024 में इसी सीट से जीत की हैट्रिक लगाई. राजनीति के साथ हेमा अभिनय की दुनिया में भी सक्रिय हैं.