पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान में प्रथम श्रेणी स्कूल व्याख्याता परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने को लेकर महिनेभर से धरने प्रदर्शन पर बैठे हजारों अभ्यर्थियों की आस को लगा बड़ा झटका. स्कूल व्याख्याता परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने के मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने एवं सब कमेटी में विचार विमर्श के बाद सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए विद्यार्थी हित में परीक्षा को तय समय पर ही कराने का लिया फैसला. साथ ही की रीट परीक्षा जल्दी कराने की घोषणा. वहीं डॉ.किरोडीलाल मीना ने बताया इसे लोकतंत्र की हत्या.