शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के फैसले ने गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति, पवार के इस्तीफे की हो रही है हर जगह जोरदार चर्चा, वही इस पर अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी अपनी प्रतिक्रिया, फडणवीस ने कहा- यह एनसीपी का है आंतरिक मामला और बीजेपी फिलहाल परिस्थित पर बनाए हुए है नजर, इस बात पर अभी कुछ बोलना होगा जल्दी, फडणवीस ने आगे कहा- शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने कुछ सोचकर किया है फैसला, उनकी पार्टी के भीतर कई मुद्दों पर चल रहा है मंथन, इसलिए इस पर प्रतिक्रिया देना हमारे लिए नहीं होगा सही, हम स्थिति पर रखेंगे नजर और एक-दो दिन बाद देंगे प्रतिक्रिया, दरअसल आज शरद पवार ने कहा है बड़ा एलान, पवार ने कहा- मैं एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से दे रहा हूं इस्तीफा, में अब अध्यक्ष पद से होना चाहता हूं रिटायर



























