maharashtra politics
maharashtra politics

महाराष्ट्र की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना है जारी, तीन घंटे की काउंटिंग के बाद महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन रुझानों में एक तरफा जीत की ओर, खबर लिखे जाने तक महायुति (NDA) को मिली है 218 सीटें, MVA को मिली है 57 सीटें, अन्य को 17 सीटें, महाराष्ट्र में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, बीजेपी अकेले 127 सीटों पर है आगे, वही अब चर्चा यह हो रही है कि कौन होगा महाराष्ट्र का  मुख्यमंत्री, पॉलिटॉक्स न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार देवेंद्र फडणवीस चल रहे सीएम की रेस में सबसे आगे, चुनाव के नतीजों से पहले फडणवीस ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से की थी मुलाकात, इसके बाद लगने लगे थे कयास की देवेंद्र फडणवीस ही बन सकते है महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री, वही भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने दिया है बड़ा बयान, कहा- बीजेपी से ही मुख्यमंत्री होगा, मुझे लगता है कि देवेन्द्र फडणवीस ही सीएम होंगे

Leave a Reply