rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश की 7 सीटों पर 13 नवंबर को होने है उपचुनाव, उपचुनाव में कांग्रेस का प्रचार अभियान पूरी तरह से रहा फीका, कांग्रेस का प्रचार अभियान नहीं पकड़ पाया जोर, कांग्रेस के स्टार नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट की इस उपचुनाव में नहीं दिखी ज्यादा रूचि, गहलोत और पायलट ने ज्यादा नहीं किया प्रचार, हालाँकि गहलोत और पायलट को दी गई महाराष्ट्र में अहम जिम्मेदारी, ऐसे में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा अकेले ही पार्टी का झंडा लेकर खड़े है, डोटासरा अकेले ही प्रदेश की 7 सीटों पर बहा रहे है पसीना, नेता प्रतिपक्ष जूली भी केवल रामगढ़ सीट पर अटके है, तो प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी नहीं है सक्रिय? वही अब यह सवाल उठ रहे है कि राजस्थान से कांग्रेस आलाकमान की ये कैसी बेरुखी? कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस को अपने हाल पर क्यों छोड़ा? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी की ओर से धन भी नहीं करवाया गया, चौरासी और सलूंबर सीट पर अभी तक पार्टी का नहीं पहुंचा कोई बड़ा नेता, अब वह पर स्थानीय नेताओं के भरोसे है पार्टी, तो वहीं झुंझूनूं में तो पार्टी की रणनीति पर उठ रहे बड़े सवाल, यहां मुस्लिम वोटर्स कर चुके हैं नाराजगी जाहिर, लेकिन इसको दूर करने के लिए अभी तक नहीं किया गया कोई मैनेजमेंट, खींवसर में भी माना जा रहा है की कांग्रेस ने पहले ही मान ली है हार, खींवसर के नागौर जिले के कांग्रेस विधायक ने भी मोड़ा मुंह, वही दौसा सीट पर कांग्रेस सचिन पायलट मैजिक के है भरोसे

Leave a Reply