राजस्थान कांग्रेस के विधायक दल की आज आयोजित हुई पहली बैठक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित हुई इस बैठक के बाद सचिन पायलट हुए पत्रकारों से रूबरू, विधायक दल की बैठक को लेकर कहा- कांग्रेस की विधायक दल की बैठक की रही है परंपरा, बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव किया गया है पारित, आलाकमान को विधायक दल के नेता के नाम के लिए किया है अधिकृत, आज की बैठक थी इसी प्रस्ताव को लेकर, अब अलग-अलग विधायकों से नेता कर रहें है चर्चा, आगामी लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनाव में हुई हार के कारणों की ले रहे हैं राय, लोकसभा चुनाव के लिए अभी से करनी होगी तैयारी, हमें उम्मीद थी कि राजस्थान में इस बार दोबारा बने सरकार, सब लोगों ने की मेहनत बावजूद उसके कुछ कमियां रही, कमियों को करना पड़ेगा स्वीकार, क्या कमियां रही और कामयाबी इसके लिए क्या सुधार हो इस पर लंबी चर्चा की है जरूरत, आने वाले समय में कांग्रेस मजबूती के साथ कैसे बन सकती है विकल्प, तेलंगाना में हुई है पार्टी की शानदार जीत, कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता अगर जनता का मन जीत पाते हैं तो जीत पाते हैं चुनाव, राजस्थान में पुरानी परंपरा है कि बदलती है सत्ता, हमारा प्रयास था कि हम सत्ता में करें वापसी, अभी भी हम मजबूती से जनता की आवाज बनकर रहेंगे जनता के बीच में, मेहनत करेंगे, हमें भूतकाल की बात छोड़कर, भविष्य की करनी है बात, जल्दी पार्टी निर्णय लेगी कि आगे किस तरह से रास्ता किया जाएगा तय, मैं हमेशा से रहा हूं युवाओं के पक्ष में, युवाओं को लाना चाहिए आगे, मुझे खुशी हैं पार्टी ने इस चुनाव में ऐसा किया