Satish Poonia
Satish Poonia

राजेंद्र गुढ़ा और मदन दिलावर के सदन से निलंबन पर बोले उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां, कहा- मदन दिलावर के साथ जो व्यवहार किया गया वह लोकतांत्रिक नहीं है, आज सुबह से ही मामला लाल डायरी से जुड़ा हुआ था, लाल डायरी को जनता देखना चाहती है कि उस लाल डायरी में है क्या, लाल डायरी में ऐसे क्या राज है इसका खुलासा मुख्यमंत्री गहलोत को उदारता से करना चाहिए, लाल डायरी में ऐसा क्या था कि उसके रक्षक को मंत्री पद से और सदन से भी बर्खास्त होना पड़ा, अपनी गिरेबान में झांकने की मुख्यमंत्री गहलोत की आदत नहीं है, मुख्यमंत्री गहलोत सदन और सड़क दोनों से भागते हैं, गहलोत का अकर्मण्य शासन जनता के सामने आ गया है, राजस्थान के इतिहास में मुख्यमंत्री गहलोत का यह शाशन काले अक्षरों में लिखा जाएगा, ऐसा कम देखा जाता है कि चोरी भी हो सीनाजोरी भी, मुख्यमंत्री गहलोत ऐसा ही कर रहे हैं, लाल डायरी जनता के लिए एक बड़ा मसला है, मुख्यमंत्री गहलोत को अपने विधायकों की जासूसी के अलावा कोई फिक्र नहीं है, यह सरकार इतनी पापी हो चुकी है कि पाप का कलंक अब धुलेगा नहीं

Leave a Reply